कितने हेक्टे. में की बोवनी का डालना होगा फोटो, तभी बिकेगी
शासन ने किसानों की सुविधा के लिए बनाया किसान मित्र एप, स्लॉट बुकिंग भी तत्काल मिलेगी
समर्थन मूल्य पर कपास बेचने और पंजीयन के वे लिए अब किसानों को कतार में नहीं लगना होगा।
घर बैठे अपना पंजीयन करवा सकेंगे और जिस दिन कपास बेचना है उस दिन का स्लॉट भी बुक घर पर बैठकर ही कर सकेंगे।
कृषि उपज मंडी समिति के अनुसार इस साल भारतीय कपास निगम द्वारा 2025-26 में कपास की समर्थन मूल्य पर खरीदी कपास किसान एप के घर माध्यम से की जाएगी।
किसान इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर स्वयं अपने मोबाइल से बैठे पंजीयन व स्लॉट की बुकिंग कर सकेंगे।
पंजीयन इस साल कपास बेचने के लिए पंजीयन 1 सितंबर 30 सितंबर 2025 तक होंगे। अक्टूबर महीने से कपास की खरीदी शुरू हो जाएगी।
एप में इन दस्तावेजों को अपलोड करना होगा
- किसानों को एप से पंजीयन करने पर सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित वैद्य भूमि अभिलेख,
- पावती,
- कपास फसल की बुवाई क्षेत्र से संबंधित दस्तावेज जो स्थानीय राजस्व विभाग, कृषि विभाग, कृषि विस्तार विभाग द्वारा प्रमाणित हो,
- आधार कार्ड जिसमें मोबाइल नंबर अपडेट हो
- बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक किया गया हो अपलोड करने होंगे।
पिछले साल से प्रति क्विंटल 700 रु. अधिक मिलेंगे
भारतीय कपास निगम के जिला कपास प्रभारी चंद्र किशोर सकोमे ने बताया इस साल शासन ने कपास के समर्थन मूल्य पर खरीदी के दाम 8100 रु. निर्धारित किए हैं।
जबकि पिछले साल इसके प्रति क्विंटल दाम 7400 रु. थे।

कपास किसानो के लिए खुशखबरी : MSP पर बेचने के लिए शुरू होगा पंजीयन

