मध्यप्रदेश सरकार ने 3 जुलाई के दिन वर्ष 2024-25 के लिए अपना पूर्ण बजट (सौगात) पेश कर दिया है। सरकार की ओर से यह बजट राज्य के वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने पेश किया।
इस संबंध में राज्य के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा है कि सरकार का बजट किसानों के लिये कल्याणकारी और हजारों करोड़ की सौगात देने वाला है।
मध्यप्रदेश बजट 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उप मुख्यमंत्री (वित्त) जगदीश देवड़ा का विधानसभा में प्रस्तुत किये गये बजट में किसानों को 17 हजार 512 करोड़ रूपये की सौगात दी गई है।
इस कड़ी में कृषि मंत्री कंषाना ने कहा कि सरकार किसानों के हित में निरंतर फैसले ले रही है। इसकी झलक आज के बजट में भी स्पष्ट तौर से दिखाई दे रही है।
बजट में किसानों के लिए किए गए प्रावधान
कृषि मंत्री कंषाना ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार के वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में किसानों के लिये विभिन्न योजनाओं में पर्याप्त धनराशि का प्रावधान किया गया है।
- बजट में प्रमुखता से अटल कृषि ज्योति योजना के लिए 5510 करोड़, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए 4900 करोड़,
- म.प्र.वि.म. द्वारा 5 एच.पी. के कृषि पम्पों/ थ्रेशरों तथा एक बत्ती कनेक्शन को नि:शुल्क विद्युत प्रदाय के लिए प्रतिपूर्ति के लिए 2475 करोड़,
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 2001 करोड़ और मुख्यमंत्री कृषक फसल उपार्जन सहायता योजना के लिए 1000 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।
- कृषि मंत्री ने बताया कि अधीनस्थ तथा विशेषज्ञ कर्मचारी वृन्द (जिला एवं अधीनस्थ स्तर का अमला) के लिए 521 करोड़,
- फूड एण्ड न्यूट्रीशन सिक्योरिटी के लिए 396 करोड़, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए 266 करोड़,
- सब मिशन आन फार्म वाटर मेनेजमेंट के लिए 235 करोड़ और ट्रेक्टर एवं कृषि उपकरणों पर अनुदान (एस.एम.ए.एम.) के लिए 208 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।
- कृषि मंत्री कंषाना ने विश्वास जताया कि सरकार के द्वारा किये गये बजट प्रावधान से खेती किसानी को लाभ का धंधा बनाने और किसानों को समृद्ध करने में निश्चित रूप से मदद मिलेगी।