MP के किसानों को सोलर पंप पर मिल रही 4 लाख 50 हजार रु की सब्सिडी

MP के 1 लाख किसानों को मिलेगा फायदा

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार सोलर पंप पर दे रही है 4 लाख 50 हजार रुपए की सब्सिडी, जिससे किसानों को नहीं देना होगा बिजली का बिल-

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है, जिसमें आज हम सोलर पंप पर मिलने वाली सब्सिडी की बारे में बात कर रहे हैं, जिसमें मध्य प्रदेश सरकार किसानों को बंपर सब्सिडी दे रही है,

खेतों में सोलर पंप लगभग फ्री में लगाए जा रहे हैं, अगर सोलर पंप लग गए तो मोटर पंप चलाने के लिए बिजली या डीजल की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिजली का बिल भी नहीं देना पड़ेगा।

जिससे खेत की फ्री में सिंचाई होगी, जब चाहें खेत की सिंचाई कर सकेंगे, किसानों को सोलर एनर्जी यानी सूरज की रोशनी से बिजली मिलेगी,

जिसमें सरकार मध्य प्रदेश के करीब एक लाख किसानों का रजिस्ट्रेशन करेगी, पुराने रजिस्टर्ड किसानों को सबसे पहले लाभ दिया जाएगा।

 

सोलर पंप पर सब्सिडी

MP के किसानों को सरकार सोलर पंप पर ₹450000 की सब्सिडी दे रही है, जिसमें किसानों को सिर्फ ₹50000 जमा करने होंगे, यानी 10% किसान को देना देगा, बाकी 90% सरकार खर्च कर रही है।

सोलर पंप की कीमत ₹500000 तक है, जिसमें सरकार ₹450000 जमा करेगी, जिससे 50000 देने होंगे, इस तरह किसान के खेत में सोलर पंप फिट हो जाएगा और फिर उसे मुफ्त बिजली मिल सकेगी, तो चलिए आवेदन के बारे में भी जान लेते हैं।

 

आवश्यक दस्तावेज

आवेदन करने के लिए किसानों के पास ये दस्तावेज होने चाहिए-

  • किसान का आधार कार्ड
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट डिटेल
  • जमीन के मालिकाना हक का प्रमाण पत्र यानी जमीन के कागजात
  • कोटेशन या चालान
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • केवाईसी दस्तावेज।

 

आवेदन कैसे करें

सोलर पंप पर 90% की सब्सिडी पाने के लिए मध्य प्रदेश में रहने वाले किसान पीएम कुसुम योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

जी हां, इस योजना का लाभ पीएम कुसुम योजना के तहत दिया जा रहा है, जिसके लिए यह आधिकारिक वेबसाइट https://cmsolarpump.mp.gov.in/kusum_s जारी की गई है। आप यहां जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आप ऊर्जा विकास निगम के जिला कार्यालय में जा सकते हैं, वहां आपको इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ और आवेदन की पात्रता प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

अगर खाते में चाहिए पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त, जरूर कर लें ये काम