हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

किसान खाद-बीज से संबंधित शिकायत इस नंबर पर करें

खरीफ फसलों की बुआई का समय हो गया है, ऐसे में किसान खाद-बीज, कीटनाशक आदि सामग्री खरीद रहे हैं। इसको देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों के साथ नाप-तौल में धोखाधड़ी करने वाले व्यापारियों को चिन्हांकित कर कड़ी कार्रवाई कर रही है।

गड़बड़ी करने वाले 57 व्यापारियों को चिन्हांकित कर उनके विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।

इसके साथ ही सरकार ने राज्य के किसानों के लिए शिकायत हेतु व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया हैं। जहां किसान धोखाधड़ी की शिकायत कर सकते हैं।

 

हेल्पलाइन नंबर

प्रदेश के नियंत्रक नाप-तौल डॉ. कैलाश बुंदेला ने बताया है कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देशानुसार अपर मुख्य सचिव, स्मिता भारद्वाज के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाकर उपकरणों की जाँच की जा रही है।

 

खाद-बीज बेचने वाली दुकानों का किया जा रहा है निरीक्षण

डॉ. बुंदेला ने बताया कि आगामी खरीफ सीजन को देखते हुए विशेष जाँच अभियान चलाकर जिलों में खाद-बीज विक्रेताओं की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है।

किसानों को सही मात्रा एवं दाम में खाद एवं बीज बेचने में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किये जा रहे हैं, जिससे कि किसानों को सही कीमत पर उचित मात्रा में कृषि आदान प्राप्त हों।

अभियान में विशेष तौर से जाँचा-परखा जा रहा है कि व्यापारी द्वारा उपयोग में लाए जा रहे नाप-तौल उपकरण नियमानुसार सत्यापित एवं सही है कि नही, खाद एवं बीज के पैकेजों पर नियमानुसार आवश्यक घोषणाए अंकित है कि नहीं।

पैकेजों पर अंकित मात्रा के अनुसार खाद एवं बीज है, या नहीं। व्यापारी खाद्य बीज के पैकेजों पर अंकित MRP से अधिक कीमत पर विक्रय तो नहीं कर रहा है।

यह भी पढ़े : MSP 2024 : सरकार ने खरीफ फसलों के समर्थन में की बढ़ोतरी

नियंत्रक नाप-तौल डॉ. बुंदेला ने बताया कि विशेष जाँच अभियान में खाद एवं बीज व्यापारियों के कुल 324 निरीक्षण में 19 प्रकरण नाप-तौल उपकरण सत्यापित नहीं पाए जाने के कारण,

29 प्रकरण खाद्य एवं बीज के पैकेजों पर नियमानुसार घोषणा अंकित नहीं होने के कारण तथा 09 प्रकरण नाप-तौल उपकरण के सत्यापन प्रमाण पत्र उपलब्ध न होने के कारण पंजीबद्ध किये गए हैं।

 

किसानों को MRP पर दें सामग्री

खाद एवं बीज व्यापारियों को कहा गया है कि वे सत्यापित नाप-तौल उपकरणों का ही उपयोग करे। खाद एवं बीज के पैकेजों पर नियमानुसार आवश्यक घोषणाए अंकित होने पर ही उसे किसान को बेचें। इसके अलावा किसानों को पैकेट पर अंकित MRP पर ही सामग्री दें।

यह सुनिश्चित करें कि किसानों को खाद एवं बीज सही मात्रा में ही मिले।

किसी भी व्यापारी के यहां अनियमितता पाई जाने पर नाप-तौल अधिनियम एवं नियमों के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

 

किसान इस नंबर पर करें शिकायत

डॉ. बुंदेला ने किसानों से आग्रह किया है कि वे कृषि दुकानों पर खरीदी पर संदेह की स्थिति में बेखौफ होकर जानकारी उपलब्ध करायें, जिससे कि व्यापारियों द्वारा किसानों के साथ होने वाली धोखाधड़ी को रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि खाद्य एवं बीज विक्रेता के यहां नाप-तौल, अधिक कीमत लेने संबंधी किसी प्रकार भी अनियमितता पर शिकायत विभाग के व्हाटस-एप नम्बर 9111322204 पर जानकारी दें।

यह भी पढ़े : इन कृषि यंत्रो को सब्सिडी पर लेने हेतु आवेदन करें