हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

किसान ऐसे करें अरंडी की खेती, कम लागत में कई गुना मुनाफा

अरंडी की खेती

 

अरंडी एक व्यवसायिक फसल है. इसकी खेती के लिए ज्यादा संसाधनों की जरूरत नहीं पड़ती है.

इसे किसी भी तरह की मिट्टी या किसी भी तरह की जलवायु में लगाया जा सकता है.

पीएच 6 मान की भूमि इसकी खेती के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है.

बता दें कि इसके बीजों का इस्तेमाल तेल बनाने में इ्स्तेमाल किया जाता है.

 

देश में किसानों के बीच औषधीय पौधों की खेती काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा.

एरोमा मिशन के तहत किसानों के बीच सरकार द्वारा इसकी खेती को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है.

इसका परिणाम ये भी हुआ है कि इन फसलों का रकबा भी बढ़ा है.

अरंडी भी ऐसे ही फसलों में शामिल है, जिसकी खेती कर किसान बढ़िया मुनाफा हासिल कर सकता है.

 

इन जगहों पर करें अरंडी की खेती

अरंडी एक व्यवसायिक फसल है. इसकी खेती के लिए ज्यादा संसाधनों की जरूरत नहीं पड़ती है.

इसे लेमनग्रास की ही तरह किसी भी तरह की मिट्टी या किसी भी तरह की जलवायु में लगाया जा सकता है.

पीएच 6 मान की भूमि इसकी खेती के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है.

हालांकि, जिस भी खेत में किसान इस फसल की खेती कर रहे हो, उसमें जलनिकासी की व्यवस्था काफी बेहतर होनी चाहिए.

सामान्य के साथ-साथ आर्द्र और शुष्क तापमान में इसके पौधे  के विकास पर कोई असर नहीं पड़ता है.

इसकी खेती करना अन्य पारंपरिक फसलों के मुकाबले बेहद सस्ता है.

विशेषज्ञों के अनुसार 25 से 30 हजार रुपये में एक हेक्टेयर क्षेत्र में इसकी खेती की जा सकती है.

 

कहां इस्तेमाल होता है इसका तेल

बता दें कि इसके बीजों का इस्तेमाल तेल बनाने में इ्स्तेमाल किया जाता है.

इससे कपड़े की डाई और साबुन, औषधीय तेल और बच्चों को मालिश करने वाले तेलों के प्रोडक्ट को तैयार करने में उपयोग किया जाता है.

अरंडी के तेलों पर किसान अच्छी कीमत इसलिए भी हासिल कर सकता है क्योंकि इसे स्टोर करना काफी आसान है. शून्य तापमान में ये तेल जमता नहीं है.

 

कितना होगा मुनाफा

यदि किसान एक हेक्टेयर में 25 से 30 क्विंटल तक अरंडी का उत्पादन करता है तो वह आराम से डेढ़ से दो लाख तक का मुनाफा हासिल कर सकता है.

यह भी पढ़े : गन्ने की ये 3 किस्में रोग व कीट प्रतिरोधी हैं, जिनसे मिलेगा बंपर उत्पादन

 

यह भी पढ़े : गन्ने में अधिक फुटाव, मोटाई और लम्बाई के लिए क्या करें किसान

 

शेयर करे