हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

15 अगस्त तक किसान स्वयं अपनी फसल की जानकारी दर्ज कर सकेंगे

एमपी किसान एप

एमपी किसान एप पर मिलेगी सुविधा, पटवारी करेंगे सत्यापन

 

प्रदेश के किसान अब अपनी फसल की जानकारी स्वयं एमपी किसान एप पर दर्ज कर सकेंगे।

एक अगस्त (सोमवार) से 15 अगस्त तक किसानों को यह सुविधा मिलेगी।

किसान फसल की जो जानकारी देंगे, उसका पटवारी से सत्यापन कराया जाएगा।

इसका उपयोग फसल हानि, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपज खरीदने, कृषि ऋण देने सहित अन्य योजनाओं में किया जाएगा।

 

सत्यापन पटवारी से कराया जाएगा

राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक पटवारी किसान की फसल की जानकारी एमपी किसान एप पर दर्ज करते थे।

प्राकृतिक आपदा से फसल प्रभावित होने पर सर्वे के समय एप में दर्ज जानकारी के मिलान में गड़बड़ियां सामने आती थीं।

इसे देखते हुए यह व्यवस्था बनाई गई है कि किसान स्वयं अपनी फसल की जानकारी दर्ज करेगा। इसका सत्यापन पटवारी से कराया जाएगा।

इसमें असहमति की स्थिति होने पर किसान खेत में उपस्थित होकर फोटो भी एप पर दर्ज कर सकेंगे। इससे वास्तविक स्थिति सामने आ जाएगी।

 

अतिवर्षा से प्रभावितों को 25 करोड़ रुपये की सहायता

उधर, प्रदेश में अतिवर्षा से प्रभावितों को सरकार ने 25 करोड़ रुपये की सहायता उपलब्ध कराई है।

राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि 29 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने, 12 जिलों में अतिवर्षा, 30 जिलों में पशु हानि के मामले सामने आए हैं।

397 गांवों में बाढ़ से क्षति हुई है। प्रारंभिक सर्वे के बाद प्रभावितों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रविधान अनुसार 25 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है।

जिन किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है, उसका भी सर्वे कराकर आपदा राहत कोष से सहायता दी जाएगी।

यह भी पढ़े : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत सिंचाई उपकरणों हेतु आवेदन करे

 

यह भी पढ़े : सोयाबीन की फसल में तनाछेदक किट नियंत्रण कैसे करें?

 

शेयर करे