हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

इस योजना से किसानों को मिलेगी हर महीने तीन हजार रुपये पेंशन

गर आप किसान हैं और आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है तो आप पीएम किसान मानधन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसका लाभ 60 साल की उम्र के बाद मिलेगा.

इसके लिए किसानों के पास इसके लिए दो हेक्टेयर भूमि होनी सबसे ज्यादा आवश्यक है.

 

पीएम किसान मानधन योजना

किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई तरह से उन्हें आर्थिक मदद दी जाती है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित कई ऐसे स्कीम्स केंद्र सरकार की ओर से लॉन्च की जा चुकी हैं, जिससे किसानों को सीधे तौर पर मदद पहुंचाई जा रही है.

पीएम किसान मानधन योजना भी कुछ इसी तरह का प्रयास है.

इसके तहत 60 साल के ऊपर के किसानों को हर महीने 3 हजार रुपये बतौर पेंशन दिए जाते हैं.

 

किस उम्र के किसान कर सकते हैं अप्लाई

अगर आप किसान हैं और आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है तो आप इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं.

किसानों के पास इसके लिए दो हेक्टेयर भूमि होनी चाहिए.

18 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ने के लिए हर महीने आपको बतौर 55 रुपये महीने जमा करने होंगे.

हीं, 30 साल के उम्र में यह राशि बढ़कर 110 और 40 की उम्र में 200 रुपये देना जरूरी होगा.

60 साल की उम्र तक किसानों को ये राशि देनी जरूरी है.

 

करवाएं रजिस्ट्रेशन 

  • सबसे पहले आपको नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा.
  • यहां आपको अपने आप के, परिवार के, सालाना इनकम, और अपनी जमीन से जुड़े सारे दस्तावेज जमा करने होंगे.
  • पैसा लेने के लिए अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भी देनी होगी.
  • उसके बाद वहां मिले आवेदन पत्र को अपने आधार कार्ड से लिंक कराएं.
  • इसके बाद आपको पेंशन खाता संख्या दे दी जाएगी.

 

हर महीने मिलेंगे तीन हजार रुपये

बता दें कि इस योजना का लाभ किसानों को 60 साल की उम्र के बाद मिलेगा.

किसान को जमा की गई राशि के रिटर्न के रूप में पेंशन दिया जाएगा.

इस योजना के तहत सरकार किसानों के खाते में हर महीने तीन हजार रुपये भेजे जाएंगे.

अगर इसका सालाना हिसाब लगाएं तो किसानों को हर साल बतौर पेंशन 36 हजार रुपये मिलेंगे.

देखे बैटरी से संचालित लहसुन कटिंग मशीन