किसान अब 5 अगस्त तक समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे मूंग और उड़द

देश में ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द का बुआई रक़बा लगातार बढ़ता जा रहा है सकेंगे, ऐसे में किसानों को इसका उचित दाम मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि की MSP पर की जा रही है।

इस कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी की अवधि को बढ़ा दिया है।

राज्य के किसान अब 5 अगस्त तक स्लॉट बुक करके मूंग की उपज खरीद केंद्रों पर बेच सकेंगे।

 

मूंग और उड़द

किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने बताया है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन की अवधि 5 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।

किसान भाई समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग विक्रय करने के लिये अपना स्लॉट बुक करा सकते हैं। सरकार एक अगस्त को बुकिंग के लिये स्लॉट खोल रही है।

कृषि मंत्री कंषाना ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का किसानों के हित में लिये गये इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिये प्रदेश समस्त किसानों की ओर से आभार जताया है।

 

5 अगस्त तक होगी मूंग की खरीद

कृषि मंत्री कंषाना ने बताया है कि किसानों की मांग पर उपार्जन की अवधि को बढ़ाने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उनके द्वारा किये गये अनुरोध को सहर्ष स्वीकार किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की सहमति और निर्देश पर सरकार ने 31 जुलाई तक की निर्धारित उपार्जन अवधि को 5 अगस्त तक बढ़ाने का महत्वपूर्ण किसान हितैषी निर्णय लिया है।

कृषि मंत्री ने बताया कि स्लॉट बुकिंग के बाद उपार्जन नहीं होने और कुछ किसान भाईयों के द्वारा स्लॉट बुक करा पाने की जानकारियों के संज्ञान में आने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेरे अनुरोध को स्वीकार करते हुए किसानों के हित में 5 अगस्त तक ग्रीष्मकालीन मूंग के उपार्जन का निर्णय लिया। सकेंगे

बता दें कि इस बार केंद्र सरकार द्वारा मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 8558 रुपये प्रति क्विंटल एवं

उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6950 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।

जिस पर ही खरीद केंद्रों पर मूंग और उड़द की खरीद की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment