हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

आज से किसानों को गेहूं बेचने के लिए आधार कार्ड और समग्र आईडी लगाना अनिवार्य

राजगढ़

आधार कार्ड और समग्र आईडी

 

कृषि उपज मंडी क्षेत्र राजगढ़ के किसानों को बुधवार से मंडी प्रांगण में अपनी उपज गेहूं विक्रय के लिए आधार कार्ड और समग्र आईडी खाता, खसरा नकल एवं पंजीयन क्रमांक साथ में लाना होगा।

कृषि उपज मंडी अधीक्षक हरिशंकर जोशी ने बताया आधार कार्ड एवं समग्र आईडी मंडी चेक पोस्ट पर जमा करने के बाद ही कृषि उपज विक्रय कराई जा सकेगी।

 

किसान का नाम लिखवाना है

मंडी सचिव एचएल पाटीदार ने बताया कि दतिया मॉडल के तहत किसानों से मंडी में माल बेचने के पूर्व आधार कार्ड एवं समग्र आईडी लेकर किसान का नाम लिखवाना है।

इसके बाद किसानों की सूची संबंधित उपार्जन केंद्र पर देना है। जहां किसान का पंजीयन पर समर्थन मूल्य पर गेहूं बिकेगा।

इस प्रक्रिया के लागू होने से गेहूं की दोबारा बिक्री पर प्रतिबंध लगेगा एवं सही-सही किसान का माल समर्थन मूल्य पर विक्रय होगा।

पिछले वर्ष यह प्लान दतिया में सफल रहा है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने इसे पूरे प्रदेश में लागू करने के लिए निर्देशित किया है।

source : दैनिक भास्कर

 

यह भी पढ़े : e uparjan mp किसान ऑनलाइन पंजीयन समर्थन मूल्य खरीदी | 2022-23

 

यह भी पढ़े : भिंडी की उन्नत खेती के लिए अपनाएं ये विधि

 

शेयर करे