हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए 25 फरवरी तक करवाएं रजिस्ट्रेशन

चना, मसूर, सरसों की खरीद

 

कई राज्यों में रबी फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू हो गई है.

इस कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने भी नोटिफिकेशन जारी करके किसानों को चना, मसूर और सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने को कहा है.

वहीं एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि राज्य में किसानों के मेहनत से पैदा हुआ एक-एक दाना न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा, जिससे किसानों को भी वाजिब दाम मिल सके.

 

कहां-कितनी खरीद होगी

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि चना की एमएसपी पर खरीद मध्य प्रदेश के सभी जिलों में की जाएगी.

मसूर की 37 जिलों में और सरसों की खरीद 39 जिलों के खरीद केंद्रों से की जाएगी.

 

कहां करवाएं पंजीकरण

यदि आप भी मध्य प्रदेश के किसान हैं और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल बेचना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अनिवार्य है.

किसान भाई ग्राम पंचायत कार्यालय या जनपद पंचायत कार्यालय स्थित सुविधा पर जाकर निशुल्क पंजीयन करवा सकते हैं.

  • एमएसपी रजिस्ट्रेशन की सुविधा तहसील कार्यालय स्थित सुविधा केंद्र, सहकारी समितियों और विपणन संस्थाओं की ओर से संचालित पंजीयन केंद्रों पर भी मिल रही है.
  • किसान चाहें तो खुद ही MP Kisan Mobile App पर जाकर बिना किसी शुल्क के ही अपना पंजीकरण कर सकते हैं.

 

यहां देना होगा पैसा

यदि किसान सरकारी की ओर से स्थापित केंद्रों पर अपना ऑनलाइन पंजीयन करवाते हैं तो कोई पैसा नहीं देना होगा.

ये प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क होगी, लेकिन एमपी ऑनलाइन कियोस्क, लोक सेवा केंद्र और साइबर कैफे में रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल की फीस भरनी होगी.

यह भी पढ़े : गेहूं की उत्पादकता बढ़ाने के लिए इन खाद-उर्वरकों का करें छिड़काव

 

यह भी पढ़े : देशी गाय पालने वाले को मिलेगा 2 लाख रुपए का ईनाम

 

शेयर करें