पिंक ताइवान अमरूद के बीच लगाया अदरक, 30 गुना उत्पादन

तरकीब से की पिछले साल के घाटे की भरपाई

रतलाम. दिल से कोई काम किया जाए तो उसमें नुकसान नहीं होता। खेती पर भी यही बात लागू होती है। तभी तो किसान ने तरकीब से पिछले साल के घाटे की भरपाई कर ली।

हम बात कर रहे हैं, जिले के तितरी ग्राम किसान अमृतलाल पाटीदार की, जिन्होंने करमदी रिंग रोड स्थित तीन एकड़ जमीन पर पिंक ताइवान अमरूद के मध्य बची जमीन पर बेड बनाकर अंतरवर्तीय फसल के रूप में अदरक लगाया।

दो साल में 30 गुना उत्पादन कर लिया। किसान ने तीन एकड़ में 10 क्विंटल बीज लगाया था, जिसका आज दो साल बाद 300 क्विंटल उत्पादन निकाला है।

अमृतलाल ने बताया, पिछले साल कुछ अदरक निकाला तो मंडी में भाव 20-25 रुपए प्रति किलो मिला।

इसलिए इस पर फिर से मिट्टी चढ़ा दी। इस साल निकाला तो भाव भी दुगुना है और उत्पादन भी 30 गुना निकल रहा है।

 

अन्तरवर्तीय फसल से मिला फायदा

अमृतलाल पाटीदार ने बताया, पिंक ताइवान अमरूद और अदरक की खेती एक साथ कर रहे हैं।

आज 1 बाय 3 फीट में साढ़े तीन किलो अदरक निकल रहा हैं। तीन एकड़ में 10 क्विंटल उत्पादन की उमीद हैं।

अमरूद के तीन हजार पौधे लगे हुए, जिनसे भी उत्पादन शुरू हो गया हैं। बेड से बेड की दूरी पांच फीट रखी हुई हैं। 28 बेड पर अदरक लगाया था।

जिले में 80-100 हेक्टेयर क्षेत्र में बेड पद्धति से अदरक की खेती की जा रही हैं। इससे अधिक उत्पादन हो सकता है। बस जड़ सड़न की बीमारी के दौरान ध्यान रखना पड़ता हैं। ललित शर्मा, उद्यानिकी विकास अधिकारी

Gangadhar Farm Equipments – Bharat Agritech Krishi Mela में शानदार ऑफर और विशेष डिस्काउंट!