मिल सकती है 42 लाख तक की सब्सिडी
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालन और डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना चलाई जा रही है जिसमें 42 लाख तक की सब्सिडी मिल सकती है.
इस योजना का उद्देश्य किसानों की आय के साथ-साथ दूध उत्पादन में वृद्धि करना है, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को दूध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाकर किसने की आय बढ़ाना है.
क्या है यह योजना…?
डॉ भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना इसी साल अप्रैल महीने में शुरू की गई इस योजना को पहले मुख्यमंत्री पशुपालन योजना के नाम से जाना जाता था.
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण किसानों के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है.
कितनी मिलती है सब्सिडी…?
इस योजना के अंतर्गत सरकार 25 से 33% तक की सब्सिडी प्रदान करती है, SC/ST वर्ग के किसानों को 33% और अन्य वर्ग के किसानों को 25% तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है.
इस योजना में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सब्सिडी दी जाती है.
कौन कर सकता है आवेदन…?
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए.
- आवेदन करने के लिए कम से कम 21 वर्ष की उम्र होना चाहिए.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए 3.5 एकड़ कृषि भूमि होना चाहिए.आवेदक को डेरी फार्मिंग का प्रशिक्षण प्राप्त संस्था से होना चाहिए.
- लोन समय पर चुकाने के 2 साल बाद फिर से आवेदन करसकते हैं.
- इस योजना का लाभ लोन चुकाते हुए 7 साल तक लिया जा सकता है.
- इस योजना के माध्यम से सब्सिडी 3 साल के बाद एक साथ दी जाती है.
कैसे करें आवेदन…?
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन पूरी प्रक्रिया करनी होती है.
- इस पोर्टल पर आवेदन कर सकते है: https://dbaky.mp.gov.in/.
- सरकार द्वारा प्रशिक्षण के साथ-साथ मार्गदर्शन के लिए शिविर भी आयोजित किए जाते हैं.
इन कृषि यंत्रो को अनुदान पर लेने हेतु किसान जल्द से करें आवेदन