हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी, जल्द बैंक में आएंगे 2 हजार रुपये

 

PM Kisan Yojana

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त सरकार जल्द ही किसानों के बैंक में ट्रांसफर करने वाली हैं.

कुल 15-20 दिनों में किसानों के अकाउंट में ये पैसे भेजे जा सकते हैं.

 

भारत सरकार जल्दी ही किसानों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आने वाली 11वीं किस्त सरकार जल्द ही किसानों के बैंक खातों में जमा करवाएगी.

इस योजना के जरिए से केंद्र सरकार देश के करोड़ों किसानों को हर साल छह हजार रुपये की राशि ट्रांसफर करती है.

इससे किसानों की आर्थिक मदद होती है.

 

अप्रैल के पहले हफ्ते में ट्रांसफर हो सकता है पैसा

सरकार हर साल 2000 रुपये की राशि 3 किस्तों में जमा करती है. सरकार ने अब तक पीएम किसान योजना की 10 किस्तें ट्रांसफर कर दी हैं.

अब किसानों को अगली यानी कि 11वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान योजना की अगली किस्त अप्रैल के पहले हफ्ते में ट्रांसफर की जा सकती है.

ऐसे में कुल 15 से 20 दिनों में 11वीं किस्त किसानों के खाते में आ सकती है.

इससे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की 10वीं किस्त का पैसा 1 जनवरी 2022 को किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गया था.

देश के करोड़ों किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर की गई थी.

 

घर का एक सदस्य ही हो सकता है योजना का लाभार्थी

इस योजना को लेकर लोगों के मन मे कई सवाल आते हैं. उनका कहना है कि क्या इस योजना का लाभ पति-पत्नी दोनों को मिल सकता है?

क्या पत्नी और पत्नी दोनों ही इस योजना के लाभार्थी हो सकते हैं?

दरअसल, इस योजना के तहत सिर्फ घर का एक ही सदस्य इसका लाभ उठा सकता है.

इस तरह से पति और पत्नी, दोनों को ही पीएम किसान योजना का पैसा नहीं मिल सकता है. 

अगर आप किसान हैं और इस योजना के तहत आपको भी लाभ चाहिए तो जिला स्तरीय शिकायत निवारण कमेटी में आप अपना नाम रजिस्टर करवा सकते हैं.

या फिर पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

ऐसे कराएं में अपना रजिस्ट्रेशन

ऐसे करें अपने ऐप्लीकेशन स्टेटस की जांच – 

  1. pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं
  2. वेबसाइट के दाईं ओर ‘किसान कॉर्नर’ पर क्लिक करें
  3. अब ऑप्शन में से Beneficiary Status पर क्लिक करें
  4. स्टेटस देखने के लिए आपको आधार नंबर, बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर जैसे कुछ डिटेल दर्ज करने होंगे
  5. यह प्रोसेस पूरा करने के बाद आपका नाम लिस्ट में है या नहीं ये जानकारी ले सकते हैं.

source : aajtak

यह भी पढ़े : गेहूं की कटाई के बाद 60 से 65 दिन में आने वाली ग्रीष्मकालीन उड़द की खेती

 

यह भी पढ़े : फसल बीमा योजना की त्रुटियों के लिए बैंक जिम्मेदार होंगे

 

शेयर करे