हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

भारत सरकार ने नये ट्रैक्टर उत्सर्जन मानक समय सीमा को बढ़ाया

 

केन्द्र सरकार ने हाल ही में ट्रैक्टर से जुड़े नए नियमों का ऐलान कर दिया है.

 

भारत सरकार ने अपने सख्त उत्सर्जन मानदंडों की समय सीमा बढ़ाकर ट्रैक्टर निर्माताओं को राहत प्रदान की है। ट्रैक्टरों के लिए TREM स्टेज- IV मानक अक्टूबर 2021 से लागू होंगे.

 

सरकार ने निर्माण उपकरण वाहनों और ट्रैक्टरों के लिए नए उत्सर्जन मानदंडों को लागू करने की समय सीमा अगले साल तक बढ़ा दी है. यह समय सीमा निर्माण उपकरण वाहनों के लिए अप्रैल 2021 और ट्रैक्टरों के लिए अक्टूबर 2021 है.

 

यह भी पढ़े : मंडियों और समर्थन मूल्य व्यवस्था को बंद करने वाली बातें भ्रामक और असत्य

 

ये मानदंड पहले इसी वर्ष के अक्टूबर माह से लागू होने वाले थे, मगर अब समयावधि बढ़ा दी गई है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान जारी कर यह सूचना दी.

 

मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि ने केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 में संशोधन कर अधिसूचना जारी की है, जिसमें ट्रैक्टरों के लिए उत्सर्जन मानदंडों के अगले चरण को लागू करने की तिथि को इस वर्ष अक्टूबर से हटाकर अगले वर्ष अक्टूबर कर दिया गया है. ये नये नियम ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनियों के लिए है, किसानों या ट्रैक्टर मालिक पर इसका कोई असर नहीं होगा.

 

ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग वाली कंपनियों को मिली छूट

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का इस विषय पर कृषि मंत्रालय, ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनियों और कृषि संघों से निवेदन प्राप्त होने के बाद यह फैसला आया है.

 

यह भी पढ़े : प्रदेश में 32 लघु वनोपजों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित

 

एक बयान में कहा गया है कि निर्माण उपकरण वाहनों के लिए छह माह की छूट इन नियमों में छूट करते हुए इसे एक अप्रैल 2021 कर दिया गया है. ये मानदंड वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए बनाए गए थे. ये संसोधन कृषि मशीनरी, निर्माण उपकरण वाहनों व अन्य मोटर वाहनों को राहत देंगे.

 

source : krishijagran

 

शेयर करे