हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

पीएम किसान के लाभार्थियों को सरकार देगी 15 लाख रुपये

पीएम किसान एफपीओ योजना से किसानों को 15 लाख रुपये दिया जाता है.

इस योजना का लाभ सिर्फ पीएम किसान योजना के लाभार्थी ही उठा सकते हैं.

इस योजना का लाभ किसान कैसे उठा सकते हैं इससे जुड़ी जानकारी यहां साझा कर रहे हैं.

 

किसानों की हो गई मौज

देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार कई शानदार योजनाएं चलाती है, जिससे उनकी आर्थिक मदद की जाती है.

इन्हीं में से एक मोदी सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना है.

 

कब आयेगी पीएम किसान की 14वीं किस्त?

पीएम किसान योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को प्रति वर्ष 6000 हजार रुपये की मदद की जाती है.

फिलहाल किसानों को इस योजना की 13वीं किस्त के पैसे दिए जा चुके हैं और अब बस किसानों को पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त के पैसे का इंतजार है.

किसान जानना चाहते हैं कि पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त के पैसे कब आयेंगे? 

लेकिन इसको लेकर कोई तारीख तय नहीं की गई है.

हालांकि, हम किसानों के लिए इस योजना से जुड़ी एक अहम और बड़ी जानकारी लेकर आए हैं.

 

पीएम किसान एफपीओ योजना

जी हां, सरकार पीएम किसान के लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘पीएम किसान एफपीओ योजना’ चला रही है.

इस योजना के तहत किसानों को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की जाती है.

ये पैसे किसानों को कृषि से जुड़े किसी भी प्रकार के व्यवसाय को शुरू करने के लिए दिए जाते हैं.

इसका मकसद किसानों को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें आर्थिक संकट से दूर करना है.

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को मिलकर एक कंपनी (फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन, FPO) बनानी होगी.

इस कंपनी में कम से कम 11 किसान जरूर होने चाहिए.

पीएम किसान एफपीओ योजना के लिए आवेदन

सबसे पहले फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन का रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा.

इसके लिए उन्हें ई-नाम पोर्टल (e-NAM Portal) www.enam.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

किसान e-NAM मोबाइल ऐप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

इसके अलावा किसान इसके लिए अपने नजदीकी ई-नाम मंडी जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

 

रजिस्ट्रेशन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
  • एफपीओ के प्रबंध निदेशक (एमडी) या मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का नाम
  • पता, आईडी, ईमेल और कॉन्टेक्ट नंबर
  • एफपीओ के शीर्ष अधिकारी की बैंक डिटेल्स
  • बैंक का नाम, ब्रांच, अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड

यह भी पढ़े : PM Awas Yojana : जारी हुई पीएम आवास योजना की राशि

 

यह भी पढ़े : खुशखबरी : मध्य प्रदेश में चना खरीदी लिमिट बढ़ी

 

शेयर करें