इतने किसानो को ड्रिप और स्प्रिंकलर के लिए दिया गया 6 करोड़ रुपये का अनुदान

फसलों के अधिक उत्पादन के लिए समयसमय पर सिंचाई की आवश्यकता होती है।

किसानों की सिंचाई के लिए वर्षा जल पर निर्भरता कम करने एवं उन्हें अपने जरूरत के अनुसार सिंचाई की सुविधा सुलभ कराने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही है।

इसमें किसानों को ड्रिपस्प्रिंकलररेनगन और पम्प सेट आदि खरीदने के लिये अनुदान राशि दी जाती है।

इसमें किसानों को “प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत स्प्रिंकलर और ड्रिप सिस्टम के लिए अनुदान दिया जाता है।

 

एक साल में 1870 किसानों को

कृषि विभाग खरगोन के उप संचालक एमएस सोलंकी ने बताया कि बीते 01 साल में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत खरगोन जिले के 1870 किसानों को स्प्रिंकलर एवं ड्रिप सिंचाई के लिए 06 करोड़ 14 लाख 57 हजार रुपये का अनुदान दिया गया है।

इससे जिले के कृषि उत्पादन को बढ़ाने में मदद मिल रही है और किसानों की आर्थिक स्थिति भी बेहतर हो रही है।

 

किसानों को इन योजनाओं का भी मिला लाभ

उप संचालक सोलंकी ने बताया कि बीते 01 वर्ष में राष्ट्रीय खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजना के अंतर्गत जिले के किसानों को दलहनीमोटा अनाज एवं व्यवसायिक फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए फसल प्रदर्शनबीज वितरणबीज उत्पादन एवं प्रशिक्षण का लाभ दिया गया है।

इसके अंतर्गत बीते 01 वर्ष में जिले के 2759 किसानों को 02 करोड़ 38 लाख 53 हजार रुपये का अनुदान दिया गया है।

इसी प्रकार राष्ट्रीय तिलहन मिशन के अंतर्गत जिले के 01 हजार 37 किसानों को 51 लाख 17 हजार रुपये का अनुदान दिया गया है।

 

कृषि यंत्रों पर दिया गया 1 करोड़ 30 लाख रुपये का अनुदान

वहीं जिले में कृषि में यंत्रों के उपयोग को प्रोत्साहित करने एवं किसानों की मजदूरों पर निर्भरता कम करने के लिए कृषि विभाग द्वारा किसानों को कृषि उपकरणों पर अनुदान दिया जाता है। बीते 01 वर्ष में जिले के 4,417 किसानों को हस्त एवं बैल चलित कृषि यंत्रों पर 01 करोड़ 30 लाख 40 हजार रुपये का अनुदान दिया गया है।

इसी प्रकार बीते 1 वर्ष में जिले के 23 हजार 344 किसानों को स्वाईल हेल्थ कार्ड प्रदान किये गए हैं। इस कार्ड से किसानों को अपने खेत की मिट्टी में मौजूद मुख्य एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों के वास्तविक मात्रा का पता चल जाता है और उसी के अनुरूप वे फसलों में उर्वरक का उपयोग कर सकते हैं।

इन कृषि यंत्रो को सब्सिडी पर लेने हेतु 06 जनवरी तक करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment