हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मध्यप्रदेश में हीट वेव, ओले-बारिश एक साथ, 12 जिलों में पानी गिरेगा

मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं, हीट वेव चल रही है तो कहीं आंधी-बारिश का दौर है। बुधवार को भोपाल, इंदौर, मंदसौर, आगर-मालवा, विदिशा, खरगोन समेत कई जिलों में बारिश हुई।

विदिशा में ओले भी गिरे। वहीं, उज्जैन समेत करीब 30 जिलों में मौसम बदला रहा।

 

उत्तरी हिस्से में आज गर्म हवा चलेगी

सा ही मौसम गुरुवार को भी रहेगा। खासकर उत्तरी हिस्से के भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी सहित 12 जिलों में हीट वेव चलने का अलर्ट है।

मौसम विभाग के अनुसार- छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट समेत 12 जिलों में गरज-चमक, आकाशीय बिजली गिरने, बारिश और आंधी के आसार भी है।

 

इन जिलों में कहीं बारिश तो कहीं बादल

बुधवार को विदिशा, सागर, दमोह, बैतूल, खरगोन, रतलाम के धोलावाड़, उज्जैन और पन्ना में अगले हल्की धूल भरी आंधी चलने के साथ आकाशीय बिजली चमकने, गरज-चमक, बारिश की स्थिति रही।

भोपाल, इंदौर, आगर, मंदसौर में हल्की बारिश भी हुई। वहीं, राजगढ़, शाजापुर, देवास, रायसेन, बड़वानी, खरगोन, भोपाल, खंडवा, बुरहानपुर, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, छतरपुर, जबलपुर, सिवनी, मंडला, सतना, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, रीवा और मैहर जिलों में भी बादल रहे। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई।

 

यहां गर्मी का असर तेज रहा

बुधवार को कई जिलों में बारिश के साथ तेज गर्मी का असर भी रहा। सबसे गर्म गुना रहा।

यहां दिन का टेम्प्रेचर 43.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

तलाम, नरसिंहपुर, नौगांव, शिवपुरी, खंडवा, खरगोन, शाजापुर में पारा 42 डिग्री से अधिक ही रहा।

  • बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल-इंदौर में 40.8 डिग्री, ग्वालियर में 42.7 डिग्री, जबलपुर में 39.8 डिग्री और उज्जैन में टेम्प्रेचर 41.2 डिग्री दर्ज किया गया।
  • उमरिया, मंडला, रायसेन, सतना, खजुराहो, धार, दमोह, सागर और सीधी में पारा 40 से 42 डिग्री के बीच रहा।

 

प्रदेश में अगले 4 दिन ऐसा मौसम
  • 9 मई: मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सागर और दमोह में हीट वेव रहेगी। छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, डिंडोरी, अनूपपुर, सीधी और सिंगरौली में बादल और हल्की बारिश हो सकती है।
  • 10 मई: श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना, गुना, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, धार, देवास, हरदा, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में बादल, आंधी और हल्की बारिश हो सकती है।
  • 11 मई: टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में बादल रहेंगे।
  • 12 मई: छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, मैहर, उमरिया, सतना में बादल रह सकते हैं।

यह भी पढ़े : खेती बाड़ी के लिए नहीं है पैसा तो चिंता न करें, सरकार करेगी मदद