मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है।
मौसम विभाग ने गुरुवार को 26 जिलों में अति भारी या भारी बारिश की चेतावनी दी है। भोपाल में बुधवार रात से ही कहीं धीमी, कहीं तेज बारिश हो रही है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि एक मानसून ट्रफ प्रदेश से गुजर रही है।
वहीं, दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन का भी असर है। इस वजह से अगले तीन दिन तक प्रदेश में तेज बारिश का दौर बना रहेगा।
अगले 24 घंटे के दौरान झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास और सीहोर में अति भारी बारिश होने का अलर्ट है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है।
वहीं, भोपाल, गुना, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन, इंदौर, रतलाम, धार, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
आज इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास और सीहोर। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है।
भारी बारिश का यलो अलर्ट
भोपाल, गुना, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन, इंदौर, रतलाम, धार, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट। यहां अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।
हल्की बारिश का अलर्ट
प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का अलर्ट है।
5 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट
अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी और खरगोन।
भारी बारिश का यलो अलर्ट
उज्जैन, मंदसौर और नीमच ।
हल्की बारिश का अलर्ट
प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का अलर्ट है।
6 सितंबर को तेज बारिश का अलर्ट
भारी बारिश का यलो अलर्ट
झाबुआ, रतलाम, अलीराजपुर, धार और बड़वानी।
हल्की बारिश का अलर्ट
प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का अलर्ट है।
कपास किसानो के लिए खुशखबरी : MSP पर बेचने के लिए शुरू होगा पंजीयन

