इंदौर, जबलपुर, सागर समेत इन जिलों में आज झमाझम बारिश का अलर्ट

MP Weather News: मध्य प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है, जिस वजह से राज्य में अब तक सामान्य से 13% ज्यादा बारिश हो चुकी है.

मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई है.

 

MP Weather Today

MP Mausam Samachar: मध्य प्रदेश में मानसून मेहरबान है. प्रदेश के कई जिलों में बीत कुछ दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है.

यही वजह है कि प्रदेश में इस साल 1 जून से अब तक कोटे से 13% ज्यादा बारिश हो चुकी है.

इस बीच मौसम विभाग ने आज रविवार को भी कई जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

इसके अलावा कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

तो आइए जानते हैं कि किन जिलों में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

 

MP के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने रविवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

इनमें बैतूल,  छिंदवाड़ा, बुरहानपुर और रतलाम जिले शामिल हैं. इन जिलों में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.

इसके अलावा बालाघाट, सीहोर, हरदा, खंडवा, इंदौर और उज्जैन में बारिश और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

 

MP के इन जिलों में यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने रविवार को कटनी, जबलपुर, मंडला, दमोह, विदिशा, रायसेन, भोपाल, नर्मदापुरम, बड़वानी, झाबुआ, इंदौर, शाजापुर, आगर, नीमच, मंदसौर, गुना और अशोकनगर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.

 

MP में 13% ज्यादा बारिश

मौसम विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 1 जून से अब तक कोटे से 13% बारिश ज्यादा हो चुकी है.

वहीं, सिवनी, इंदौर, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, सागर, बैतूल, बुरहानपुर, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, रतलाम, सीहोर, शाजापुर और विदिशा जिलों में 16 से 25 इंच तक बारिश रिकॉर्ड हुई है.

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment