मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते भिंड, मुरैना, दतिया में बाढ़ के हालात हैं। ग्वालियर में तो सोमवार को स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।
मौसम विभाग ने भोपाल-उज्जैन, जबलपुर-सागर समेत कुल 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट में भारी बारिश होने का अनुमान है।
इंदौर, भोपाल समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश का दौर बना रहेगा।
आज इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
भारी बारिश का यलो अलर्ट
ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।
हल्की बारिश का अलर्ट
प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का अलर्ट है।
26 अगस्त को भारी बारिश के आसार
भारी बारिश का यलो अलर्ट
श्योपुर, मुरैना, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट।
हल्की बारिश का अलर्ट
प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का अलर्ट है।
27 अगस्त को तेज बारिश का अलर्ट
भारी बारिश का यलो अलर्ट
खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर।
हल्की बारिश का अलर्ट
प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का अलर्ट है।
कपास किसानो के लिए खुशखबरी : MSP पर बेचने के लिए शुरू होगा पंजीयन