हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

कैसे बनते हैं कृषि वैज्ञानिक और कैसे मिलती है इस फील्ड में एंट्री?

खेती और इससे जुड़े विज्ञान व तकनीकी में रुचि है तो एग्रीकल्चर साइंटिस्ट के तौर पर करियर बना सकते हैं.

इस फील्ड में जाने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है, जानते हैं.

 

कृषि वैज्ञानिक

खेती-किसानी में रुचि है और इस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो कृषि वैज्ञानिक के तौर पर ये फील्ड ज्वॉइन कर सकते हैं.

खेती के साथ जब विज्ञान और तकनीकी जुड़ते हैं तो फल बहुत ही बढ़िया निकलता है.

इसलिए अगर इंट्रेस्ट है तो 12वीं साइंस विषयों से करने के बाद इस क्षेत्र में आ सकते हैं. जानते हैं इस फील्ड के और भी डिटेल.

 

साइंस है जरूरी

कृषि वैज्ञानिक बनने के लिए जरूरी है कि आपने 12वीं में साइंस विषय लिए हों और कम से कम 50 से 55 परसेंट मार्क्स के साथ ये क्लास पास की हो.

हर जगह पर एडमिशन का क्राइटेरिया अलग होता है पर कम से कम इतने मार्क्स चाहिए होते हैं.

12वीं में बायो और मैथ्स दोनों हैं तो बहुत बढ़िया है, इससे एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के विकल्प खुले रहते हैं, वरना बायोलॉजी होना बहुत जरूरी है.

बायो के साथ आप बीएससी एग्रीकल्चर जैसे कोर्स ज्वॉइन कर सकते हैं.

 

कर सकते हैं ये कोर्स

12वीं में मिनिमम मार्क्स लाने के बाद आप इस फील्ड में जाने के लिए एग्रीकल्चर में बैचलर्स कि डिग्री ले सकते हैं.

जैसे बीई इन बायोटेक्नोलॉजी, बीटेक इन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, बीएससी एन हॉर्टिकल्चर/एग्रीकल्चर/सॉयल साइंस/फॉरेस्ट्री, बीई इन बायोइंफॉर्मेटिक्स, बीई इन एग्रीकल्चर एंड इरिगेशन.

आप इनमें से कोई भी कोर्स अपनी च्वॉइस के मुताबिक चुन सकते हैं. प्लांट ब्रीडिंग, हस्बैंड्री, एग्रोनॉमी कुछ और विषय हैं.

 

कैसे लें एडमिशन

इन कोर्स में प्रवेश के लिए ज्यादातर प्रवेश परीक्षा दी होती है.

आईसीएआर एआईईई, एएमयूईई, बीसीईसीईबी, जेईई मेन, जेईई एडवांस्ड जैसी बहुत सी परीक्षाएं पास करके एडमिशन हो जाता है.

कई संस्थान अपनी खुद की प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं.

 

इसके बाद लें मास्टर्स डिग्री

बैचलर्स के बाद मास्टर्स डिग्री की बारी आती है. आप एमएससी इन एग्रीकल्चर/हॉर्टिकल्चर/फॉरेस्ट्री/सॉयलसाइंस में से किसी भी विषय में मास्टर कर सकते हैं.

साइंटिस्ट बनने के लिए बेहतर होगा कि पीएचडी की डिग्री भी ली जाए.

ये एग्रीकल्चर या एग्रोनॉमी में हो सकती है. इसके अलावा कई संस्थान बहुत से सर्टिफिकेशन कोर्स भी कराते हैं.

 

कहां करते हैं काम, कितनी मिलती है सैलरी

डिग्री लेने के बाद एग्रीकल्चर मैनेजर, एग्रीकल्चर लॉयर, एग्रीकल्चर टेक्निशयन, सीनियर एग्रीकल्चर मैनेजर जैसे बहुत से पद पर काम किया जा सकता है.

कमाई बहुत सी बातों पर निर्भर करती है जैसे संस्थान जहां से कोर्स किया है, कहां काम कर रहे हैं, अनुभव कितना है, पद क्या है आदि.

मोटे तौर पर एंट्री लेवल पर साल के 4 से 5 लाख रुपये और बाद में साल के 10 से 15 लाख रुपये तक आसानी से कमाए जा सकते हैं.

देखे बैटरी से संचालित लहसुन कटिंग मशीन