Menu
ekisan
  • Home
  • मंडी भाव
  • कृषि समाचार
  • सरकारी योजना
  • मौसम समाचार
  • ekisan App
ekisan

किसानों को कैसे मिलेगा आत्मा योजना का लाभ

Posted on July 21, 2021

 

किसानों की मेहनत तब रंग लाती है, जब उन्हें फसल का उत्पादन अच्छा मिलता है.

 

अगर फसर का उत्पादन अच्छा न हो, तो उनके लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाती है.

ऐसे में ज़रूरी है कि किसानों को जानकारी दी जाए कि वह फसल का अच्छा उत्पादन किस तरह प्राप्त कर सकते हैं.

 

अब बात आती है कि यह कैसे संभव है? इसका जवाब यह है कि देश के हर छोटे-बड़े किसानों को खेती का आधुनिक तरीका अपनाना है.

इसके साथ ही खेती से जुड़ीं सभी तकनीक की जानकारी लेनी है. इसके अलावा सरकार भी किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए समय-समय पर नई योजनाएं लाती रहती है.

इन्हीं में से एक आत्मा योजना भी है. इस योजना के जरिए किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास किया जाता है. 

 

क्या है आत्मा योजना ?

इस योजना के तहत किसानों को नई तकनीकों की जानकारी और प्रशिक्षण दिया जाता है. इसका उद्देश्य यह है कि छोटे स्तर के किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जाए.

सरकार की इस योजना को करीब 684 जिलों में लागू कर दिया गया है. इसकी मदद से किसानों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाता है.

इसके अलावा कृषि प्रदर्शनी का आयोजन और किसानों को एक्सपोजर विजिट के लिए भी ले जाया जाता है.

मिलेगी खेती की नई जानकारी

इस योजना के तहत किसानों को जैविक खेती से जुड़ी नई-नई तकनीक बताई जाती हैं. इसके साथ ही उन्हें नए उपायों को अपनाने के लिए कहा जाता है.

 

आत्मा योजना का उद्देश्य

  • आत्मा योजना एक ऐसी योजना है, जिसकी मदद से किसानों और कृषि वैज्ञानिकों के बीच संवाद स्थापित होता है.
  • किसानों को फसल का बेहतर उत्पादन मिल पाएगा.
  • किसानों की आमदनी में इजाफा होगा.
  • कम लागत में अच्छी पैदावार पाने के लिए वैज्ञानिक विधि से खेती कर सकेंगे.

 

कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए खेती का वैज्ञानिक तरीका अपनाना होगा.

भारत में प्रति क्षेत्रफल पैदावार बेहद कम है, इसलिए इसे बढ़ावा देने की जरूरत है. इसके लिए जरूरी यह है कि किसानों को खेती की नई तकनीक की जानकारी दी जाए. उन्हें तकनीक से जोड़ना जरूरी है.

 

उल्लेखनीय है कि किसानों के हित में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अपने कृषि विज्ञान केंद्रों के नेटवर्क की मदद से कार्य करता रहता है.

उन्हें नई तकनीक की जानकारी देता रहता है. इस योजना के तहत भी दलहन, तिलहन, बागवानी और अनाज की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है.

इतना ही नहीं, किसानों को सुगंधित पौधे, नारियल काजू और बांस की खेती की जानकारी भी दी जाती है.

आंकड़ों के मुताबिक, आत्मा योजना के तहत देश के करीब 20 लाख किसानों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है.

आप भी इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क कर सकते हैं.

 

यह भी पढ़े : पीएम किसान योजना के लाभार्थी को मिल सकते हैं 3 लाख रुपए

 

यह भी पढ़े : ट्रैक्टर खरीदने पर मिलेगी 50% सब्सिडी

 

source

 

शेयर करे 

मंडी भाव सर्च करे

Latest News

  • aaj ke mandi bhavआज के मंडी भाव मध्यप्रदेश
  • नीलगिरी की खेती कर किसान हो जाएंगे मालामाल
  • जैविक वर्मी खाद बनाने के लिए एचडीपीई बेड अनुदान पर लेने के लिए आवेदन करें
  • सब्सिडी पर प्याज भंडार गृह एवं पैक हाउस बनाने के लिए आवेदन करें
  • सम्पूर्ण भारत का अगस्त 17, 2022 का मौसम पूर्वानुमान
  • वर्मी खाद बनाने के लिए एचडीपीई बेड अनुदान हेतु आवेदन
  • लाल चंदन की खेती से करोडो का मुनाफा कमा सकते है किसान
  • पॉली हाउस, शेड नेट हाउस एवं प्लास्टिक मल्चिंग अनुदान हेतु आवेदन आज से
  • सम्पूर्ण भारत का अगस्त 16, 2022 का मौसम पूर्वानुमान
  • गन्ने की ये 3 किस्में रोग व कीट प्रतिरोधी हैं, जिनसे मिलेगा बंपर उत्पादन

Latest Mandi Rates

  • इंदौर मंडी भाव
  • Neemuch Mandi Bhav नीमच मंडी भाव
  • Mandsaur Mandi Bhav मंदसौर मंडी भाव
  • Betul Mandi Bhav बेतुल मंडी भाव
  • Dhamnod Mandi Bhav धामनोद मंडी भाव
  • Khargone Mandi Bhav खरगोन जिले के मंडी भाव
  • Timarni Mandi Bhav टिमरनी मंडी भाव
  • Agar Mandi Bhav आगर मंडी भाव
  • Badnagar Mandi Bhav बड़नगर मंडी भाव
  • Badnawar Mandi Bhav बदनावर मंडी भाव

फेसबुक पेज लाइक करे

https://www.facebook.com/EKisan-102627418887474
  • Home
  • मंडी भाव
  • कृषि समाचार
  • सरकारी योजना
  • मौसम समाचार
  • ekisan App
©2022 eKisan