हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

पीएम किसान योजना के लाभार्थी को मिल सकते हैं 3 लाख रुपए

 

भारत सरकार द्वारा एक ऐसी योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत किसानों की आर्थिक तंगी को दूर किया जाता है.

 

अगर आप इस योजना के बारे में नहीं जानते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ते रहिए, केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी पीएम किसान योजना है.

 

अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं, तो आप सस्ती दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं. जी हां, यह एक ऐसी योजना है, जो लाभार्थियों को सस्ती दर पर लोन भी मुहैया कराती है.

किसान भाई-बहन इस लेख में पढ़िए,  पीएम किसान योजना और किसान क्रेडिट कार्ड क्या है और इसके लाभार्थियों को किस तरह लोन मिल सकता है ?

 

क्या है पीएम किसान योजना ?

सरकार की इस योजना के तहत किसानों को 6 हजार रुपए की राशि तीन किस्तों में दी जाती है.

 

क्या है किसान क्रेडिट कार्ड ?

इसके तहत पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को सस्ती दर पर लोन मुहैया कराया जाता है.

कैसे मिलता है लोन ?

किसानों को यह लोन आत्मनिर्भर भारत योजना  के अंतर्गत बनने वाले किसान क्रेडिट कार्ड पर दिया जाता है.

इसकी मदद से किसानों को आसान किश्तों  और कम ब्याज पर लोन मिल जाता है.

 

ये बैंक देते हैं KCC

अगर कोई भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो वह निम्नलिखित बैंकों  में जाकर संपर्क कर सकते हैं.

  • को-ऑपरेटिव बैंक
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • इंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ इंडिया

 

जरूरी दस्तावेज

जानकारी के लिए बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म पीएम किसान स्कीम की वेबसाइट PMkisan.gov.in पर दिया गया है. यहां भी स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि बैंक में  सिर्फ 3 दस्तावेज जमा करके लोन लिया जा सकता है.

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • एक शपथ पत्र (इसमें बताना होता है कि किसी दूसरे बैंक से कर्ज तो नहीं लिया है)

 

केसीसी लोन लेने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले केसीसी फॉर्म डाउनलोड करने के लिए  https://pmkisan.gov.in/  पर जाएं.
  • इस वेबसाइट में फॉर्म टेब के दाईं ओर Download KKC Form विकल्प आएगा, जहां से फॉर्म को प्रिंट करना है.
  • इसके बाद नजदीकी बैंक में जमा कर दें.
  • ध्यान रहे कि सरकार ने कार्ड की वैद्यता 5 साल तय कर रखी है.

 

केसीसी लोन की राशि

सरकार की इस योजना के तहत किसान भाई-बहन केसीसी (KCC) पर 3 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं.

इस पर ब्याज 9 प्रतिशत लगता है, लेकिन खास बात यह है कि केसीसी (KCC) पर सरकार 2 प्रतिशत सब्सिडी की सुविधा भी देती है.

इस तरह किसान को 7 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन मिल जाता है.

 

जरूरी बात

अगर किसान समय से पहले केसीसी लोन चुकाते हैं, तो उन्हें ब्याज पर 3 प्रतिशत तक की छूट दी जाती है.

यानी कुल ब्याज सिर्फ 4 प्रतिशत ही लगता है. इस तरह पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को मिलने वाला केसीसी लोन काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

इसकी मदद से किसान खेती से जुड़ा कोई भी जरूरी कार्य पूरा कर सकते हैं.

 

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

 

यह भी पढ़े : 20000 रुपए क्विंटल बिकती है इस फसल की पैदावार

 

source

 

शेयर करे