जैसा कि आप जानते हैं कि कल से जून महीना शुरू होने वाला है.
ऐसे में किसान भाई अपने खेतों में जून माह की बागवानी फसलों की तैयारी कर लें.
बागवानी फसलों
अगर आप किसान हैं, तो यह जानते ही होंगे कि खेतों में खरीफ फसलों की बुवाई का समय आ चुका है.
कुछ किसानों ने तो अपने खेतों में जून महीने यानी की खरीफ सीजन की फसलों की बुवाई का काम शुरू भी कर दिया है.
ताकि वह समय रहते अच्छा लाभ पा सकें. अगर आपने अभी तक कोई तैयारी नहीं की है, तो जल्द ही करना शुरू करें.
ऐसे में आज हम बागवानी किसानों के लिए जून माह की बेहतरी व अच्छा लाभ कमाकर देने वाली फसलों की जानकारी लेकर आए हैं.
जून माह में उगाई जाने वाली फसलें के नाम पर एक नजर
- आंवला
- फालसा
- खजूर
- अनार
- आम
- अमरूद
आंवला (Gooseberry)
इस महीने में आंवला की बागवानी के लिए किसानों को 1-1-1 मीटर आकार के गड्ढे खोद कर तैयार कर लेने चाहिए.
फिर इसमें 15 दिनों के बाद 10 किग्रा गोबर की सड़ी खाद, 1 किग्रा नीम की खली, 50 ग्राम क्लोरपाइरीफॉस की धूल एवं ऊपरी मृदा के साथ अच्छे से मिलाकर डाल दें.
अच्छा उत्पादन पाने के लिए 10-15 दिनों के अंतराल पर हल्की सिंचाई जरूर करें.
फालसा (Falsa)
इस फल के पौधे अनुपजाऊ मिट्टी में सरलता से होते हैं.
यह अधिक तापमान में भी अच्छी पैदावार देते हैं.
पौधा लगाने के बाद 15 दिन के अंतराल पर सिंचाई जरूर करते रहें.
ध्यान रहे कि फालसा के फल की तुड़ाई आपको सुबह और शाम के समय करनी है.
खजूर (Khajur)
इसके पौधे की दूरी 6.8 मीटर तक रखें.
देखा जाए तो इसमें फूल व फल लगने के लिए 24 डिग्री सेल्सियस व 40 डिग्री सेल्सियस तापमान अच्छा माना जाता है.
इसकी खेती के लिए अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती है. कम पानी में भी अच्छा उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है.
अनार (Pomegranate)
अनार के बाग लगने के बाद सिंचाई जरूर करें और फिर सिंचाई के 45 दिनों के बाद पौधों की हल्की-हल्की छंटाई जरूर करनी चाहिए.
ताकि यह अच्छे से विकसित हो सकें. इसके पौधों पर जून आखिरी सप्ताह एवं इसके बाद भी रासायनिक जैवनाशियों का प्रति सप्ताह इस्तेमाल करना चाहिए.
आम (Mango)
गर्मियों का महीना जैसा ही शुरू होता है. मंडियों व बाजार में आम सबसे अधिक देखने को मिलते हैं.
किसानों के लिए यह समय आम के बागों से अच्छा लाभ कमाने का होता है.
आम के पौधों से बेहतर फल पाने के लिए नर्सरी में बीज पौधों की आवश्यकतानुसार सिंचाई करनी चाहिए एवं खरपतवार निकाल देने चाहिए.
साथ ही इसके फल का भी सबसे अधिक ध्यान रखना चाहिए.
अमरूद (Guava)
जून माह में किसान अमरूद के बाग से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
दरअसल, गर्मी के सीजन में लोगों को अमरूद खाना बहुत ही अच्छा लगता है.
इसलिए किसानों को जून माह में इसकी सिंचाई से लेकर अन्य कार्य पर ध्यान रखना चाहिए.