हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

4 बीघा जमीन ज्यादा होती है या फिर 1 एकड़?

देश में मोटे तौर पर भूमि का मापन एकड़, बीघा में होता है. एकड़ मापन में बीघा से बड़ी स्टेज होती है.

लेकिन यह देश के हर राज्य में अलग अलग होती है.

 

जमीन नापने का पैमाना

बीघा और एकड़ जमीन मापने का पैमाना है. एक बीघा कितनी होती है और कितने बीघे में एक एकड़ होती है.

इसका स्वरूप राज्यों के हिसाब से बदल जाता है. दरअसल, बीघा में फसल नापने का रिवाज उत्तर भारत में अधिक देखा जाता है.

भूमि नापने के लिए बीघा का प्रयोग भारत के उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, असम, बिहार, गुजरात, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में अधिकतम किया जाता है.

आइए हम जानने की कोशिश करते हैं कि बीघा और एकड़ में अंतर क्या है.

 

एक एकड़ कितने बीघा के बराबर होता है

एक एकड़ में कितने बीघा होगा. यह सभी राज्यों के हिसाब से अलग अलग है.

किसी राज्य में बीघा में भूमि कम तो किसी में बीघा में भूमि अधिक तय कर दी गई हैं.

कहीं डेढ़ बीघा में एक एकड़ हो जाता है तो कहीं 4 बीघा में एक एकड़ भूमि हो पाती है.

 

राज्यों के हिसाब से एकड़ और बीघा में भूमि

  • असम में 1 एकड़ भूमि में 3.025 बीघा
  • हिमाचल प्रदेश में 1 एकड़ भूमि में 5 बीघा
  • पंजाब में 1 एकड़ भूमि में 4 बीघा
  • मध्य प्रदेश में 1 एकड़ भूमि में 3.63 बीघा
  • उत्तर प्रदेश में 1 एकड़ भूमि में 1.568 बीघा
  • गुजरात में 1 एकड़ भूमि में 2.5 बीघा
  • बिहार में 1 एकड़ भूमि में 1.6 बीघा
  • हरियाणा में 1 एकड़ भूमि में 4 बीघा
  • पश्चिम बंगाल में 1 एकड़ भूमि में 3.025 बीघा
  • उत्तराखंड में 1 एकड़ भूमि में 5 बीघा
  • राजस्थान में 1 एकड़ भूमि में 1.6 बीघा

 

एक एकड़ में कितनी जमीन आती है
  • गज 1 एकड़ में 4840 वर्ग गज 
  • मीटरः 1 एकड़ में 4046.8 वर्ग मीटर
  • फुटः 1 एकड़ में 43560 वर्ग फुट
  • हेक्टेयरः 1 एकड़ में 0.4047 हेक्टेयर

 

नेपाल, बांग्लादेश में भी होता है बीघा का इस्तेमाल

भारत के अलवा अन्य देशों में भी जमीन को बीघा में नापा जाता है.

पड़ोसी देश नेपाल और बांग्लादेश में जमीन की नपाई बीघा में होती है.

जानकार इसके पीछे वजह बताते हैं कि बांग्लादेश, नेपाल और भारत का मूल लगभग एक ही है.

इसी कारण भूमि को बीघा में नापा जाता है. हालांकि वहां भी बीघा की वेल्यू अलग अलग है.

App Install करने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

https://play.google.com/

यह भी पढ़े : नहीं बढ़ेंगे यूरिया एवं डीएपी खाद के दाम

 

यह भी पढ़े : मोबाइल से अपनी जमीन मापने का सरल तरीका

 

शेयर करें