हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

खरीफ ऋण चुकाने की समय-सीमा बढ़ा दी गई है

प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के शून्य प्रतिशत ब्याज दर योजना में खरीफ-2022 सीजन के अल्पकालीन ऋण को जमा करने की तिथि 31 मई तक बढ़ा दी गई है।

यह रियायत उपार्जन की समयावधि में फसल विक्रय करने वाले किसानों को मिलेगी। पूर्व में यह तिथि 30 अप्रैल 2023 थी।

सचिव सहकारिता श्री विवेक पोरवाल ने समयावधि बढ़ाने संबंधी आदेश जारी कर बताया है कि उपार्जन में फसल विक्रय पर किसानों को तकनीकी आदि कारणों से राशि मिलने में होने वाले विलंब को ध्यान में रख यह निर्णय लिया गया है।

 

यह किसान उठा सकते है फायदा

राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि ऐसे समस्त कृषकों जिनके द्वारा समर्थन मूल्य पर अपने विभिन्न फसलों जैसे गेहूं, चना, मसूर, सरसों आदि का विक्रय उपार्जन की समयावधि में किया जाता है,

उनके लिए तकनीकी आदि कारणों के कारण राशि प्राप्त होने में विलंब को दृष्टिगत रखते हुए शून्य प्रतिशत ब्याज दर योजनान्तर्गत खरीफ 2022 सीजन हेतु निर्धारित ड्यू डेट 30 अप्रैल, 2023 को बढाकर 31 मई, 2023 किया जावे।

 

31 मई तक बढ़ा दी गई है

अतः केवल उपार्जन की समयावधि में फसल विक्रय करने वाले कृषकों के लिए खरीफ 2022 सीजन में वितरित किये गये अल्पकालीन फसल ऋण की देयतिथि (ड्यू डेट) 30 अप्रैल, 2023 से ठिक बढ़ाकर 31 मई, 2023 नियत की जाती है। योजना की शेष शर्ते यथावत रहेंगी।

यह भी पढ़े : नहीं बढ़ेंगे यूरिया एवं डीएपी खाद के दाम

 

यह भी पढ़े : मोबाइल से अपनी जमीन मापने का सरल तरीका

 

शेयर करें