CCI को कपास बेचने हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि बढाई

31 दिसंबर 2025 तक बढाई

वर्तमान कपास विपणन मौसम 2025-26 में, भारतीय कपास निगम (CCI) ने कपास किसानों के लिए “कपास किसान मोबाइल ऐप” प्रारंभ किया है, जिसके माध्यम से किसान स्वयं-पंजीकरण (Self-Registration) कर सकते हैं और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) योजना के अंतर्गत अपनी कपास CCI क्रय केन्द्रों पर बेच सकते हैं।

संबंधित राज्य द्वारा स्व-पंजीकरण की स्वीकृति दिए जाने के बाद पंजीकरण पूर्ण माना जाएगा, जिसके उपरांत किसान मोबाइल ऐप पर उपलब्ध नज़दीकी क्रय केन्द्र/अधिसूचित फैक्टरी में अपनी कपास बेचने हेतु स्लॉट बुक कर सकेंगे।

राज्यों के अनुरोध एवं किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2025 से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 कर दी गई है।

अतः सभी कपास किसानों से निवेदन है कि वे समय रहते कपास किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड करके अपना पंजीकरण पूर्ण करें, ताकि MSP योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

 

कपास की गुणवत्ता इस प्रकार हो

गुणवत्ता मानकों के अंतर्गत यह प्रावधान है कि यदि कपास में नमी की मात्रा 8% से अधिक नहीं, है, तो किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का पूर्ण भुगतान किया जाएगा।

किन्तु यदि नमी की मात्रा 8% से अधिक होकर 12% तक है, तो 8% से अधिक नमी की मात्रा के अनुपात में कटौती करके MSP का भुगतान किया जाएगा।

अतः, निगम सभी कपास किसानों से अपील करता है कि वे कपास सुखाकर ही केंद्र पर लाएँ ताकि अतिरिक्त नमी के कारण कोई कटौती न हो। तथापि, किसी भी स्थिति में कपास में नमी की मात्रा 12% से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यदि किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो, तो किसान निगम के शांखा कार्यालय इंदौर के WhatsApp हेल्पलाइन नंबर 8269023626 पर संपर्क कर सकते हैं।

किसान अब ऑनलाइन ले सकेंगे उन्नत किस्मों के बीज