इस बार देश में मानसून सीजन में हुई अच्छी बारिश के बाद आज से यानि 23 सितम्बर से मानसून की वापसी शुरू हो गई है।
इसके बावजूद भी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के चलते देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD के द्वारा आज जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी आज पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के कच्छ क्षेत्र से हो गई है।
मानसून की वापसी
वहीं बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाव के क्षेत्र के चलते अगले तीन दिनों के दौरान उत्तरी और आंतरिक कर्नाटक, महाराष्ट्र, और गोवा में भारी बारिश होने का अनुमान है।
वहीं 24 से 27 सितम्बर के दौरान मध्य भारत, पूर्वी भारत और उत्तर पूर्वी भारतीय राज्यों में भारी बारिश होगी।
इन क्षेत्रों में शुरू हुई मानसून की वापसी
मौसम विभाग के मुताबिक़ दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी आज से शुरू हो गई है।
आज पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के कच्छ इलाके से मानसून विदा हो गया है और इसके आगे वापसी के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल बनी हुई है।
अभी मानसून की सीमा अनूपगढ़, बीकानेर, जोधपुर, भुज और द्वारका के ऊपर बनी हुई है।
इसके बाद अगले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों, पंजाब, हरियाणा और गुजरात के कुछ क्षेत्रों से मानसून की विदाई हो जाएगी।
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
- दक्षिणी राज्यों की बात की जाये मौसम विभाग के अनुसार केरल, माहे, आंध्र प्रदेश, यनम, रॉयलसीमा, तेलंगाना और कर्नाटक राज्यों में 23 से 25 सितम्बर के दौरान अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।
- वहीं पश्चिमी भारत में कोंकण एवं गोवा में 23 और 26 सितम्बर के दौरान, मध्य महाराष्ट्र में 24 से 26 सितम्बर, मराठवाड़ा में 24 सितम्बर, गुजरात क्षेत्र में 25 से 26 सितम्बर, सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में 26 से 28 सितम्बर के दौरान भारी बारिश हो सकती है।
- मध्य भारत में 24 से 27 सितंबर के दौरान विदर्भ, छत्तीसगढ़, और मध्य प्रदेश राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।
- इसके अलावा उड़ीसा में 23 से 26 सितम्बर के दौरान, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड में 25 से 27 सितम्बर के दौरान एवं अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 24 से 29 सितंबर के दौरान भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा उत्तराखंड में 25 से 26 सितम्बर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26 से 27 सितम्बर के दौरान भारी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें : खेत के चारों तरफ घूमकर मिनटों में नाप सकते हैं अपनी जमीन