MP मानसून अपडेट : 30 जिलों में तेज बारिश

मध्यप्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में पिछले 24 घंटे से कहीं तेज, कहीं धीमी बारिश हो रही है।

दमोह में बीते 24 घंटे में साढ़े आठ इंच पानी गिर गया। जबलपुर में करीब 8 इंच और सिवनी में साढ़े 7 इंच बारिश हो चुकी है।

नर्मदापुरम में तवा डैम के 13 में से 9 गेट, बरगी बांध के 21 में से 17, हलाली डैम के 5 और मड़ीखेड़ा डैम के 4 गेट खोले गए हैं।

दमोह में घरों में पानी भर गया। टीकमगढ़ और शिवपुरी में भी सड़कें डूब चुकी हैं। विदिशा में कई रास्ते बंद हैं।

 

मानसून अपडेट

मौसम विभाग ने बुधवार को विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, गुना और अशोकनगर में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

अगले 24 घंटे में 21 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में भी तेज पानी गिरने का अनुमान है।

इससे पहले, मंगलवार को भोपाल, इंदौर, सिवनी, बालाघाट समेत 21 जिलों में तेज बारिश हुई। बालाघाट, मंडला-सिवनी जिलों में लोग बाढ़ में फंस गए। नौबत रेस्क्यू की बन आई।

सिवनी में आज 12th क्लास तक सभी स्कूलों की छुट्‌टी घोषित करना पड़ी है। मंगलवार को सिवनी में 9 घंटे में 6.3 इंच बारिश हो गई।

 

ऐसा मौसम क्यों?

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि ओडिशा के आसपास डीप डिप्रेशन बना है। यह ओडिशा पोस्ट को पार करते हुए मंगलवार सुबह उत्तरी छत्तीसगढ़ और इससे लगे क्षेत्रों में एक्टिव है।

इस वजह से नर्मदापुरम, जबलपुर, भोपाल संभाग के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहा।

मानसून ट्रफ की पोजिशन प्रदेश के गुना, उमरिया होते हुए डिप्रेशन के सेंटर में है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है।

इन वजहों से बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में नमी आ रही है। अरब सागर से भी हवाएं आ रही हैं।

इससे बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। अगले 24 घंटे में भी सिस्टम की एक्टिविटी बनी रहेगी।

12 सितंबर से सिस्टम थोड़ा कमजोर होगा लेकिन कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। भोपाल, सागर और ग्वालियर संभाग में 14 सितंबर तक यही स्थिति बनी रहेगी।

 

यह भी पढ़े : एमपी में सोयाबीन फसल की MSP 800 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ी

 

प्रदेश में अगले तीन दिन ऐसा मौसम रहेगा

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

इन जिलो में रेड अलर्ट

विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, गुना और अशोकनगर जिलों में अति भारी बारिश का ‘रेड’ अलर्ट है।

इन जिलो में ऑरेंज अलर्ट

भोपाल, राजगढ़, बैतूल, खंडवा, देवास, शाजापुर, आगर- मालवा, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में भारी बारिश का ‘ऑरेंज’ अलर्ट है।

इन जिलो में येलो अलर्ट

बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, रीवा, मऊगंज, सतना, उमरिया, डिंडौरी, सिवनी, बालाघाट, मैहर और पांढुर्णा जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है।

 

12 सितंबर को इन जिलों में बारिश का अलर्ट

इन जिलो में ऑरेंज अलर्ट

विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में भारी बारिश का ‘ऑरेंज’ अलर्ट है।

इन जिलो में येलो अलर्ट

भोपाल, सीहोर, हरदा, शाजापुर, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, सिवनी, मंडला, पन्ना, मैहर और पांढुर्णा जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

 

13 और 14 सितंबर को इन जिलों में बारिश का अलर्ट

इन जिलो में ऑरेंज अलर्ट

विदिशा, रायसेन, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

इन जिलो में येलो अलर्ट

भोपाल, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, शाजापुर, नीमच, उमरिया, हरदा, बैतूल, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, निवाड़ी जिलों में भी कहीं-कहीं तेज बारिश होने का अनुमान है।

 

यह भी पढ़े : PM Kisan : कहीं भूल तो नहीं गए ये ज़रूरी रजिस्ट्रेशन नंबर

Leave a Comment