MP मानसून अपडेट : भोपाल समेत 7 जिलों में 30 इंच से ज्यादा बारिश

मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर अगले एक सप्ताह थमा रहेगा। मानसून ट्रफ के प्रदेश से ऊपर निकलने और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कमजोर होने से ऐसा होगा।

एमपी में मानसून की एंट्री से अब तक 45 दिन हो गए, इस दौरान औसत 24.4 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 65% है।

भोपाल, मंडला, सिवनी, नर्मदापुरम समेत 7 जिले ऐसे हैं, जहां पर 30 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। मंडला में सबसे ज्यादा 36.67 इंच बारिश हो चुकी है।

 

एमपी में 24.4 इंच पानी गिरा, सीजन की 65% बारिश

आईएमडी भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, मानसून ट्रफ मध्यप्रदेश के ऊपर है। ईस्ट-वेस्ट ट्रफ भी गुजर रही है।

ट्रफ साउथ राजस्थान से नॉर्थ केरल तक जा रही है। इस वजह से भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। एक सप्ताह तक ऐसा ही दौर रहेगा।

 

बिजली गिरने के आसार ज्यादा

सीनियर वैज्ञानिक डॉ. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में गरज-चमक की एक्टिविटी बनी रहेगी।

इससे आकाशीय बिजली गिरने या चमकने के मामले बढ़े रहेंगे।

इसलिए बिजली चमकने के दौरान लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।

 

अब तक 22% बारिश ज्यादा हुई

प्रदेश में मानसून की एंट्री 21 जून को हुई थी। एक सप्ताह में पूरे प्रदेश में मानसून छा गया था। तभी से तेज बारिश का दौर चल रहा है। अब तक 22 प्रतिशत बारिश ज्यादा हो चुकी है।

प्रदेश के पश्चिमी हिस्से यानी, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में औसत से 26% और पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में औसत से 19% बारिश अधिक हो चुकी है।

 

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

हल्की बारिश, गरज-चमक

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, भिंड, उमरिया, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी का दौर बना रहेगा।

 

7 अगस्त को इन जिलों में बारिश का अलर्ट

भारी बारिश का अलर्ट

श्योपुर, शिवपुरी, सागर, दमोह, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, जबलपुर, डिंडौरी, अनूपपुर।

हल्की बारिश, गरज-चमक

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी का अलर्ट है।

 

8 और 9 अगस्त को इन जिलों में बारिश का अलर्ट

हल्की बारिश, गरज-चमक

श्योपुर, मुरैना, भिंड, गुना, धार, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, डिंडौरी, रतलाम।

Leave a Comment