भोपाल, नर्मदापुरम, अशोकनगर में स्कूलों की छुट्टी
मौसम विभाग ने 6 जिले- नीमच, मंदसौर, श्योपुर, गुना, आगर-मालवा और राजगढ़ में अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।
इन जिलों में अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं, भोपाल, विदिशा, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, मुरैना, शिवपुरी, अशोकनगर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट है।
मध्य प्रदेश में कम दवाब का क्षेत्र और दो ट्रफ के गुजरने से भारी बारिश का दौर जारी है। यह सिस्टम बुधवार को भी एक्टिव रहेगा। इसके चलते भोपाल, नर्मदापुरम, सीहोर, अशोकनगर में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।
मौसम विभाग ने 6 जिले- नीमच, मंदसौर, श्योपुर, गुना, आगर-मालवा और राजगढ़ में अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। इन जिलों में अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है।
वहीं, भोपाल, विदिशा, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, मुरैना, शिवपुरी, अशोकनगर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट है। 24 घंटे में यहां साढ़े 4 इंच तक बारिश होने की संभावना है।
भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने रायसेन, नर्मदापुरम और हरदा यानी नर्मदा नदी से लगने वाले जिलों में अत्यधिक बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
बुधवार को भोपाल, विदिशा, सीहोर, गुना, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, राजगढ़, आगर, मंदसौर, नीमच, देवास, गुना, बैतूल, पांडुर्णा और श्योपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट।
बांध लबालब, गेट खोलकर निकासी
- खंडवाः ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट मंगलवार को खोले गए।
- नर्मदापुरमः इटारसी के तवा बांध 9 गेट सात फीट तक खोले गए।
- बैतूलः सारणी स्थित सतपुड़ा डैम के पांच गेट से पानी छोड़ा जा रहा है।
- रायसेनः बारना डैम के छह गेट 1.5 मीटर खोले गए।
- जबलपुरः बरगी बांध के कुल 21 में से 15 गेट खुले हैं।
- ग्वालियरः अपर ककेटो और तिघरा डैम के पांच गेट खोले गए।
- शिवपुरीः मडीखेड़ा डैम के आठ गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
- श्योपुरः पार्वती-चंबल नदी खतरेके निशान से ऊपर हैं।
मध्य प्रदेश में इसलिए हो रही तेज बारिश
विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के बीचोंबीच में लो प्रेशर एरिया और दो ट्रफ की एक्टिविटी देखने को मिली।
इस वजह से कई जिलों में भारी बारिश का दौर रहा। बुधवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।
इन कृषि यंत्रो को अनुदान पर लेने हेतु किसान जल्द से करें आवेदन