हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

जल्द आने वाली है अगली किस्त, उससे पहले करें यह काम

पीएम किसान

 

पीएम किसान सम्मान निधि की 13 वीं किस्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

जनवरी में किसानों के खाते में 13 वीं किस्त आ सकती है.

इसके लिए किसान जरूरी ई-केवाईसी व अन्य वेरिफिकेशन जरूर करा लें.

 

12 वीं किस्त आने के बाद किसान ​13वीं किस्त आने का इंतजार कर रहे हैं. 12 वीं किस्त भेजने में केंद्र सरकार कर दी थी.

इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ​13वीं किस्त को लेकर तैयारी कर रही है.

बताया गया है कि ​13वीं किस्त भेजने में इस साल लेटलतीफी नहीं होगी.

केंद्र सरकार के अधिकारियों का कहना हैै कि केंद्र सरकार स्टेट गवर्नमेंट के साथ मिलकर तय कर रही है कि किसी अपात्र के खाते में किस्त न जाने पाए.

 

आ सकती है किस्त

किसान इस बात को जानने को लेकर उत्सुक हैं कि उनके खाते में 13 वी किस्त कब तक आएगी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल जनवरी के पहले सप्ताह में ​13वीं किस्त किसानों के खाते में आ सकती है.

इस बार किस्त 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में भेजी जा सकती है.

 

​eKYC जरूर करा लें

​13वीं किस्त पाने के लिए किसान का ​eKYC जरूर करा लें.

इसके अलावा भूलेख वेरिफिकेशन व अन्य डॉक्यूमेंट अपडेशन करा लें.

इसके लिए नजदीकी जनसेवा केंद्र या फिर खुद से ऑनलाइन पोर्टल पर ​eKYC करा सकते हैं.

 

किसान ऐसे करा लें ​eKYC

केंद्र सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पीएम किसान पोर्टल पर जाएं.

लैपटॉप या कंप्यूटर पर दाईं ओर, मोबाइल पर नीचे की ओर दिए ​eKYC विकल्प पर क्लिक करें.

यहां आधार नंबर दर्ज कर दें. साथ में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाल दें. इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी मिलेगा.

उसे यहां कंप्यूटर पर दिए गए ऑप्शन पर सबमिट कर दें. इसके साथ ही ​eKYC का प्रोसेस पूरा हो जाता है.

 

मैसेज में YES दिख रहा है तो नहीं आएगी दिक्कत

इसके साथ ही कंप्यूटर में यह चेक कर लें कि खाते में पैसा आएगा या नहीं.

पीएम किसान पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए ऑप्शन में ​eKYC और लैंड वेरिफिकेशन के आधार पर अपनी किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

यदि एलिजिबिलिटी, केवाईसी और लैंड वेरिफिकेशन तीनों कॉलम के आगे यस दिख रहा है तो ​13वीं किस्त पाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी.

यह भी पढ़े : जानें किसकी अटकेगी सम्मान निधि की 13वीं किस्त

 

यह भी पढ़े : अगर लिखा है ये तो आएगी सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त

 

शेयर करें