हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

सिर्फ इन किसानों के खाते में आएगी अगली किस्त

8 करोड़ से अधिक किसानों को सम्मान निधि की किस्तों का लाभ मिल रहा है. हालांकि कई बार किस्तें अटक भी जाती हैं.

14वीं किस्त के टाइम पर ऐसी कोई समस्या ना आए, इसलिए पात्रता और नए नियमों के हिसाब से चलें.

 

जान लीजिए क्या हैं नए नियम?

पिछले कुछ समय से सरकार का कृषि क्षेत्र पर खास फोकस है.

कोरोना महामारी के समय किसानों ने साबित कर दिया कि वो ना सिर्फ अपने देश की खाद्य सुरक्षा कर सकते हैं, बल्कि दूसरे देशों की खाद्य आपूर्ति करने में भी सक्षम है.

भारतीय किसानों के लिए ऐसे ही अतुलनीय योगदानों को सरकार सराहती है और उनके लिए लाभकारी योजनाएं लाती हैं.

इन योजनाओं का उद्देश्य किसानों को आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान करना.

ऐसी ही एक कल्याणकारी योजना है पीएम किसान सम्मान निधि योजना, जिसके तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये का सहायतानुदान दिया जाता है.

 

इस स्कीम के तहत अभी तक दो-दो हजार रुपये की 13 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं.

8 करोड़ से अधिक किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है.

कुछ समय बाद 14वीं किस्त भी किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

कई किसानों को सम्मान निधि की किस्तें पाने में दिक्कतें भी आती हैं.

सी स्थिति लाभार्थी को अपनी पात्रता और योजना के नियम जान लेने चाहिए.

 

इन बातों का रखें खास ध्यान

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्तें पाने के लिए सबसे ज्यादा अनिवार्य है ई-केवाईसी, आधार सीडिंग और लैंड सीडिंग.

यदि ये तीनों काम पूरे हुए हैं तब ही किसान के खाते में सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर होगा.

ये तीनों ही काम करवाना आसान है. ई-केवाईसी के लिए अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में संपर्क कर सकते हैं.

वहीं आधार सीडिंग के अपने बैंक की शाखा या पोस्ट ऑफिस में जाना होगा.

वहीं लैंड सीडिंग के लिए अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में संबंधित अधिकारी से सलाह ले सकते हैं.

 

घर बैठे करवाएं ई-केवाईसी

यदि आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं. खाते में सम्मान निधि का पैसा नहीं आ रहा है तो बिना देर किए ई-केवाईसी करवाएं.

इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. यहां दाईं ओर Farmers Corner के सेक्शन में जाएं.

E-kyc के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आधार संख्या दर्ज करें.

इस तरह चंद मिनटों में अपनी ई-केवाईसी करवा सकते हैं.

 

अपने स्टेटस की जांच करें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे किसानों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है.

इस बीच कई किसान ऐसे भी हैं, जिन्होंने किन्हीं कारणों से अपनी पात्रता खो दी है.

कहीं आपका नाम भी लिस्ट से बाहर ना हो जाएं, इसलिए समय रहते पीएम किसान की लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करते रहें.

इसके लिए पीएम किसान के ऑफिशियल पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा.

दाईं ओर Farmers Corner के सेक्शन में Beneficiary Status के विकल्प पर क्लिक करें.

यहां किसान अपनी पंजीकरण संख्या और 10 अंकों का मोबाइ नंबर दर्ज करवाएं.

अंत में कैप्चा कोड फिल एप करके सब्मिट कर दें. इस तरह किसान अपनी लाभार्थी स्थिति जांच सकते हैं.

यह भी पढ़े : इस योजना की मदद से रेहड़ी-पटरी वाले भी शुरू कर पाएंगे बिजनेस

 

यह भी पढ़े : किसानों द्वारा खरीफ फसल ऋण चुकाने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

 

शेयर करें