कृत्रिम गर्भाधान से बछिया पैदा करने के लिए अब देना होगा मात्र इतने रुपये

देश में पशुपालकों की आय बढ़ाने के साथ ही दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही है, इसमें पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान भी शामिल है।

इस कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार ने कृत्रिम गर्भाधान से बछिया पैदा करने की नई तकनीक (सेक्स्ड सीमन) की नई दरें निर्धारित कर दी है जो पहले निर्धारित दरों से काफी कम है।

सेक्स सॉर्टेड सीमन की दरें कम करने से राज्य के पशुपालक इस नई तकनीक को अपनाने के लिए प्रोत्साहित होंगे जिससे केवल बछिया का जन्म होगा।

 

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान की इस नई तकनीक का प्रयोग करने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इसके लिए सरकार द्वारा मुख्‍यमंत्री पशुपालन विकास योजना चलाई जा रही है।

योजना के अंर्तगत अभी तक राज्य सरकार द्वारा राज्य में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के पशुपालकों 400 रुपये में सेक्‍स सॉरटेड सीमन की एक स्ट्रॉ दी जाती थी वहीं सामान्‍य एवं अन्‍य पिछडा वर्ग के पशुपालकों के लिए यह 450 रूपये प्रति स्ट्रॉ थी। जिसे सरकार ने अब कम करने का फैसला लिया है।

 

सेक्स सॉर्टेड सीमन के लिए कितने रुपये देना होगा

अब राज्य सरकार द्वारा मुख्‍यमंत्री पशुपालन विकास योजना में परियोजना के क्रियान्‍वयन के लिए राज्‍य शासन से प्राप्‍त अनुदान राशि के फलस्‍वरूप सभी श्रेणी के पशुपालकों के लिए सेक्‍स सॉरटेड सीमन की नई दर 100 रूपये निर्धारित की गई है।

इस तकनीक से केवल बछिया का ही जन्म होगा। इसके साथ ही दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होने के साथ नर बछड़ों की संख्या बढ़ने पर अंकुश लगेगा।

Leave a Comment