हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023, आप भी उठा सकते हैं लाभ

भारत सरकार देश के पिछड़े, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति की सुविधा प्रदान करने जा रही है.

इसलिए सरकार ने 383.65 करोड़ रुपये के बजट का प्लान किया है.

 

पीएम यशस्वी योजना

भारत सरकार देश के शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयासरत है.

देश में युवाओं की पढ़ाई लिखाई के लिए हमेशा योजनाएं लाती रहती है.

देश में बहुत सारे छात्र ऐसे भी हैं, जो गरीब एवं आर्थिक मजबूरी के कारण अच्छी शिक्षा नहीं ले पाते हैं.

ऐसे में भारत सरकार उनकी पढ़ाई लिखाई के लिए आर्थिक रूप से मदद करने के लिए पीएम यशस्वी PM Yashasvi Yojana छात्रवृत्ति योजना लेकर आई है.

आईये जानते हैं इस खास योजना के बारे में…

 

छात्रवृत्ति के लिए योग्यता

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से भारत सरकार देश के पिछड़े, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के नागरिकों को छात्रवृत्ति की सुविधा प्रदान करने जा रही है.

इस योजना के लिए सरकार 15,000 छात्रों को हर साल लगभग 383.65 करोड़ रुपये की मदद प्रदान करेगी.

 

आवेदन की प्रक्रिया

इस छात्रवृत्ति में आवेदन के लिए आप एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं और यहां पर दिख रहे होमपेज पर रजिस्ट्रेशन करें.

इसके बाद वहां पर पूछी गई सभी जानकारियों को अच्छी तरह से भर दें.

आवेदन पत्र जमा करने के बाद इसकी एक कॉपी डाउनलोड कर इसे भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण के तौर पर प्रिंट करा लें.

 

पीएम यशस्वी प्रवेश परीक्षा पैटर्न

इस छात्रवृत्ति के लिए परीक्षा फिजिकल माध्यम से पेन और पेपर के साथ ओएमआर पर आधारित होगी.

इसके लिए अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे.

बता दें, परीक्षा की अवधि 150 मिनट की होगी.

 

प्रवेश पात्रता
  • इस छात्रवृत्ति में आवेदन करने के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना जरुरी है और वह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी ), आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईबीसी), या गैर-अधिसूचित जनजाति (डीएनटी) से संबंधित होना चाहिए.
  • अभ्यर्थियों का चयन just.nta.ac.in वेबसाइट पर मौजूद स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों का ही होगा.
  • इस वर्ष परीक्षा देने वाल अभ्यर्थियों को 2022-2023 में कक्षा 8वीं या कक्षा 10वीं में उत्तीर्ण होना जरुरी है और साथ ही उसके माता-पिता की सभी स्रोतों की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • कक्षा 9वीं के लिए आवेदकों का जन्म 01.04.2007 से 31.03.2011 के बीच होना चाहिए वहीं कक्षा 11वीं के लिए 01.04.2005 से 31.03.2009 के बीच होना चाहिए.

सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने के लिये आवेदन करें किसान