हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

भोपाल, इंदौर सहित 14 शहरों में बारिश का अनुमान

MP Weather News मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, सोमवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर संभाग के जिलों में वर्षा होने के आसार हैं।

इस दौरान उज्जैन संभाग में कहीं-कहीं ओले भी गिरने की आशंका है।

 

4 जिलों में गिर सकते हैं ओले

प्रदेश में अभी अलग-अलग स्थानों पर चार मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। अरब सागर से लगातार नमी आ रही है।

इस वजह से प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल बने हुए हैं, साथ ही सुबह के समय घना कोहरा छा रहा है।

रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक इंदौर, नर्मदापुरम, हरदा में वर्षा हुई। भोपाल में बूंदाबांदी हुई।

प्रदेश में दिन का सबसे कम 17.4 डिग्री सेल्सियस तापमान सागर का रहा।

भोपाल में अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ, जो सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस कम रहा।

 

बारिश और ओले भी गिरने की आशंका

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, सोमवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर संभाग के जिलों में वर्षा होने के आसार हैं।

इस दौरान उज्जैन संभाग में कहीं-कहीं ओले भी गिरने की आशंका है।

मौसम का इस तरह का मिजाज तीन-चार दिन तक बना रह सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, एक नया पश्चिमी विक्षोभ ईरान और अफगानिस्तान के बीच बना हुआ है।

दक्षिण-पूर्वी अरब सागर से लेकर गुजरात तक एक द्रोणिका बनी हुई है।

दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है।

इस चक्रवात से लेकर उत्तरी गुजरात तक एक द्रोणिका बनी हुई है।

 

अधिकतर शहरों में बादल

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि अरब सागर से बड़े पैमाने पर नमी आने के कारण प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल बने हुए हैं।

सुबह के समय घना कोहरा एवं बादल बने रहने के कारण अधिकतम तापमान सभी शहरों में सामान्य से कम बना हुआ है।

इस वजह से दिन में भी सिहरन बनी हुई है। सोमवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है।

इस दौरान मंदसौर, नीमच जिले में कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं।

मक्के की खेती करने वाले किसानों के खेत बनेंगे पेट्रोल के कुएँ