सोयाबीन किसानों को मिलेगी 1300 रुपए प्रति क्विंटल की भावांतर राशि

सरकार ने जारी किया मॉडल रेट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 7 नवम्बर के दिन सोयाबीन के पहले मॉडल रेट की घोषणा कर दी है।

जिसके तहत किसानों को भावांतर की राशि 1300 रूपए प्रति क्विंटल की राशि 13 नवम्बर 2025 के दिन जारी की जाएगी।

किसानों को सोयाबीन का उचित भाव मिल सके इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भावांतर योजना लागू की गई है।

योजना के तहत किसानों द्वारा बेची गई सोयाबीन की उपज मूल्य पर मॉडल भाव और न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर की राशि दिए जाने का प्रावधान है।

इस क्रम में सरकार द्वारा आज यानि 7 नवंबर के दिन सोयाबीन के पहले मॉडल भाव की घोषणा कर दी गई है, जो कि लगभग 4,020 रुपये प्रति क्विंटल है।

जिसके बाद अब सरकार द्वारा किसानों को 13 नवम्बर के दिन पहली भावांतर राशि का भुगतान किया जाएगा।

 

13 नवंबर के दिन जारी की जाएगी राशि

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ‘भावान्तर योजना’ में सोयाबीन का प्रति क्विंटल मॉडल रेट 4,000 रुपए से अधिक तय किया गया है।

प्रदेश के अन्नदाताओं को उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का पूर्ण लाभ दिलाने के लिए सोयाबीन उत्पादक किसानों को अतिरिक्त 1300 रूपए प्रति क्विंटल दिए जाएंगे।

आगामी 13 नवंबर को सोयाबीन उत्पादक किसानों को इसका लाभ वितरित किया जाएगा।

बता दें कि इस वर्ष सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि MSP 5328 रुपए प्रति क्विंटल है। वहीं सरकार द्वारा 7 नवंबर के दिन तय किया गया मॉडल रेट 4020 रुपए प्रति क्विंटल है।

अब किसानों को सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP एवं मॉडल रेट के अंतर की राशि, जो कि लगभग 1308 रुपए बनती है वह जारी की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में सोयाबीन के लिए भावांतर योजनांतर्गत किसानों का पंजीयन 03 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक किया गया है।

जिसमें 9 लाख 36 हजार किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। भावांतर योजना में 24 अक्टूबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक सोयाबीन की ख़रीद की जाएगी।

सब्सिडी पर ग्राउंडनट डिकारटीकेटर – मूंगफली छिलक(शक्तिचलित)