सब्सिडी पर ग्राउंडनट डिकारटीकेटर – मूंगफली छिलक(शक्तिचलित)

मध्यप्रदेश सरकार अब ग्राउंडनट डिकारटीकेटर – मूंगफली छिलक पर १ लाख तक की सब्सिडी दे रही है।

इस यंत्र  लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवम्बर रखी गई है।

उपयोग : मशीन जो मूंगफली के दानों को उनके बाहरी छिलकों से अलग करती है

सब्सिडी कितनी मिलेगी –

मशीन की कैपेसिटी के अनुसार 32000 से 100000 तक

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज़ हैं –

  1. ₹3000 की डीडी,
  2. आधार कार्ड,
  3. खसरा/बी-1,
  4. पासबुक और
  5. ट्रैक्टर की RC

 

– किन किन जिलो के किसान कर सकते हे आवेदन 

  • खरगोन
  • छतरपुर
  • छिंदवाडा
  • टीकमगढ़
  • दतिया
  • निवाड़ी
  • बडवानी
  • बैतूल
  • शिवपुरी
  • सिवनी

किसान e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑफिसियल वेबसाइट : farmer.mpdage.org

विभाग ने किसानों से अपील की है कि समय पर आवेदन करें और इस सरकारी योजना का लाभ उठाएँ।