हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

अब ड्रोन से किया जायेगा फसल नुकसान का सर्वे

किसानों को बीमा क्लेम देने के लिए ड्रोन से फसल नुकसान का सर्वे

देशभर में किसानों को “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना” की जानकारी देने एवं किसानों को योजना के प्रति जागरूक करने के लिए “मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ” अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिन राज्यों में फसल बीमा योजना चल रही है वहाँ के किसानों को घर-घर जाकर फसल बीमा की पॉलिसी दी जा रही है। इसी क्रम में राजस्थान के बाड़मेर जिले में सुप्रसिद्ध तिलवाड़ा पशु मेले के दौरान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के ‘मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ‘ अभियान के तहत फसल बीमा पॉलिसी का वितरण किया।

 

कार्यक्रम में कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि किसानों की तेजी से प्रगति के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार उन्हें टेक्नालाजी से जोड़ रही है। पीएम की दूरदृष्टि के कारण बीमित किसानों को क्लेम के लिए फसलों के नुकसान का सर्वे भी ड्रोन द्वारा किया जाएगा

 

खेती को जोड़ा जा रहा है टेक्नालाजी से

कार्यक्रम में श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 1.15 लाख करोड़ रुपये का क्लेम किसानों को दिया जा चुका है।

महाभियान में पालिसी किसानों तक पहुंचाई जा रही है। प्रधानमंत्री ने पीएमएफबीवाई में किसानों की मंशा के अनुरूप बदलाव कर इसे आकर्षक बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि किसानों की निर्भरता किसी पर नहीं होना चाहिए।

इस दृष्टि से खेती में टेक्नालाजी का उपयोग बढाने, किसानों को महंगी फसलों की ओर ले जाने, उन्हें वाजिब दाम दिलाने, प्रोसेसिंग-पैकेजिंग स्वयं कर अच्छी कमाई के लिए अनेक कार्यक्रम प्रांरभ किए गए हैं। 

श्री तोमर ने कहा कि पहले कभी कौन सोच सकता था कि ड्रोन से पेस्टीसाइड का स्प्रे संभव हो सकेगा लेकिन सरकार की मंशा अब गांव-गांव इस टेक्नालाजी का उपयोग करने की है ।

उन्होंने किसानों से फसल बीमा योजना का कवरेज बढ़ाने में मदद का अनुरोध किया। कृषि मंत्री ने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है कि यह अभियान अल्प समय में 50 लाख किसानों तक उनकी फसल बीमा पालिसी के साथ सफलतापूर्वक पहुंचा है, जिसे आने वाले दिनों में भी जारी रखा जाएगा।

क्या है मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ अभियान

देशव्यापी अभियान ‘मेरी पालिसी मेरे हाथ’ की शुरूआत गत 26 फरवरी को इंदौर (मध्य प्रदेश) से की गई थी । सरकार के द्वारा शुरू किए गए इस देशव्यापी अभियान के तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में नामांकित किसानों को ग्राम पंचायत/ग्राम स्तर पर विशेष शिविरों के माध्यम से फसल बीमा पॉलिसी की हार्ड कॉपी वितरित की जाएगी। अभियान का उद्देश्य योजना में नामांकित सभी ऋणी और गैर-ऋणी किसानों तक पहुँचना एवं उन्हें फसल बीमा के बारे में जागरूक करना भी है। अभियान के तहत किसानों को उनकी फसल के लिए काटा गया प्रीमियम और फसल बीमा की पूर्ण जानकारी मिल जाएगी, जिससे फसल नुकसानी के समय दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

source:kisansamadhan

 

शेयर करे