मोटर मैकेनिक भी नहीं समझ पा रहे गणित
कहने में यह बात अजीब सी है और विश्वास भी नहीं होता लेकिन यह सच है। एक किसान का 3 हा.पा. का मोटर पंप बगैर बिजली कनेक्शन के चल रहा है। किसान इससे 1000 फीट दूर तक खेत में सिंचाई कर रहा है।
खास बात यह है कि मोटर जब तक पानी में डूबी रहती है तब तक चलती है और पानी से बाहर निकालते ही बंद हो जाती है। किसानों के समझ में नहीं आ रहा है कि यह कैसे हो संभव है।
मोटर बेचने वाले दुकानदार व मोटर पंपू मैकेनिक भी आकर देख चुके हैं लेकिन वे भी समझ नहीं पा रहे।
यह अचंभित करने वाली घटना कालमुखी के पास ग्राम डोंगरगाव के किसान सुरेश हीरालाल के खेत में हो रही है। सुरेश ने बताया उसने यह मोटर छह माह पहले खरीदी थी।
पहले बिजली कनेक्शन से ही चल रही थी। कुछ दिन पहले बिजली गुल होने पर भी मोटर बंद नहीं हुई। सोचा कुछ गड़बड़ होगी। उसने मोटर स्टार्टर से बिजली के वायर निकाल दिए इसके बाद भी मोटर चलती रही।
वह हैरत में पड़ गया। उसने आसपास के किसानों को बताया। मोटर विक्रेता चंद्रप्रकाश को भी बुलाया। वे भी मोटर मैकेनिक के साथ मौके पर पहुंचे। सभी आश्चर्य में हैं कि यह कैसे संभव है, लेकिन हो रहा है।
सूचना मिलते ही डोंगरगांव की नहीं आसपास के गांवों के किसान भी यह घटना देखने पहुंच रहे हैं। खेत के पास नाले पर भीड़ लग रही है। बहरहाल किसान अपनी छह एकड़ जमीन में इसी मोटर से सिंचाई कर रहा है। नाले से 10 फीट ऊपर व 1000 फीट पाइप लाइन में प्रेशर से पानी पहुंच रहा है।
यह भी पढ़े : कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर ने गर्मी में पैदा होने वाली चना किस्म बनाई
यह भी पढ़े : 13 वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट, जल्द आ सकते है पैसे
शेयर करें