मध्य प्रदेश में आज भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं

कई जिलों में जारी रहेगा हल्की बारिश का दौर

प्रदेश में बारिश का सिस्टम कमजोर पड़ने से तेज बारिश का दौर थमा हुआ है। ज्यादातर जिलों में मौसम साफ है।

मंगलवार को किसी भी जिले में तेज बारिश का अलर्ट नहीं जारी किया गया। कुछ जिलों मे हल्की बारिश हो सकती है।

मध्य प्रदेश में बारिश का सिस्टम कमजोर पड़ने से तेज बारिश का दौर थमा हुआ है। ज्यादातर जिलों में मौसम साफ है।

मंगलवार को किसी भी जिले में तेज बारिश का अलर्ट नहीं जारी किया गया।

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट नहीं है।

जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में तेज पानी गिर सकता है। प्रदेश में अब तक औसत 41.3 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य के मुकाबले 12 प्रतिशत यानी 4.3 इंच ज्यादा है।

 

कल से होगी बारिश

मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया- प्रदेश में मंगलवार को कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है।

बुधवार और गुरुवार को कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट है। इससे पहले सोमवार को भोपाल, इंदौर समेत अधिकांश जिलों में तेज धूप खिली रही।

वहीं, सागर में सवा इंच, खजुराहो में आधा इंच बारिश हो गई। छिंदवाड़ा, उमरिया में भी बूंदाबांदी का दौर जारी रहा।

कपास किसानो के लिए खुशखबरी : MSP पर बेचने के लिए शुरू होगा पंजीयन