27 दिसंबर से इन राज्यों में होगी बारिश एवं ओला वृष्टि

देश में अभी कड़ाके की ठंड और शीतलहर का दौर जारी है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD ने देश में आगामी दो सप्ताह में मौसम कैसा रहेगा इसके लिए पूर्वानुमान जारी कर दिया है।

मौसम विभाग ने यह पूर्वानुमान पहले सप्ताह यानि कि 19 दिसंबर से 25 दिसंबर एवं दूसरे सप्ताह यानि की 26 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 के लिए जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक़ इस सप्ताह भी देश के अधिकांश राज्यों में तेज ठंड का दौर जारी रहेगा हालाँकि न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की वृद्धि हो सकती है।

 

मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

वहीं इस दौरान तटीय उड़ीसा, तटीय गंगीय पश्चिम बंगाल में 20 और 21 तारीख़ के दौरान; नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा राज्यों में

20 से 24 दिसंबर के दौरान; एवं असम और मेघालय राज्यों में 21 से 23 दिसंबर के दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

 

27 दिसंबर से शुरू होगा बारिश का दौर

मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अगले सप्ताह (26 दिसंबर से 1 जनवरी) में 27 दिसंबर के दिन पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उससे सटे इलाक़ों में एक नये पश्चिमी विक्षोभ (WD) के सक्रिय होने की संभावना है।

जिसके चलते जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों में बारिश एवं ओला वृष्टि होने की सम्भवना है।

मौसम विभाग के मुताबिक़ बारिश का यह दौर 3-4 दिनों तक जारी रह सकता है। वहीं इस दौरान प्रायद्वीपीय भारत के उत्तरी भाग में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है वहीं शेष भारत में सामान्य बारिश होगी।

सब्सिडी पर कृषि यन्त्र चाफ कटर लेने के लिए आवेदन शुरू

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment