मध्यप्रदेश में कृषि अभियांत्रिकी विभाग की अनुदान योजना के अंतर्गत कृषि यन्त्र चाफ कटर ( ट्रैक्टर/विद्युत चलित) के आवेदन पोर्टल पर आमंत्रित किये जा रहे हैं ।
:आवेदन दिनांक :
18 दिसंबर 2024 दोपहर 12 बजे से 26 दिसंबर 2024 तक
प्राप्त आवेदनों के आधार पर दिनांक 27 दिसंबर 2024 को लॉटरी सम्पादित की जावेगी।
कृषि यंत्र चॉफ कटर ( ट्रैक्टर / विद्युत चलित) हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) बनाएं ।
आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से निम्नलिखित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनाकर जमा करना अनिवार्य होगा। धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा।
ड्राफ्ट बनाने के लिए जिलेवार कृषि यंत्रियो की सूची
WhatsApp Group
Join Now