हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

बरती ये लापरवाहियां तो नहीं मिलेगी पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का रजिस्ट्रेशन करते वक्त कई बार किसान लापरवाहियां बरतते हैं.

ऐसी स्थिति में वह पंजीकरण प्रकिया में कई गलतियां कर जाते हैं.

जैसे आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर गलत भर देते हैं.

इस स्थिति में किसान 2 हजार रुपये की राशि से वंचित रह जाते हैं.

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद भेजी जाती है.

ये राशि किसानों के खाते में तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके ट्रांसफर की जाती है.

फिलहाल किसानों के खाते में 12 किस्तें भेजी जा चुकी हैं.

वहीं, लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, 13वीं किस्त जनवरी के शुरुआती दिनों में आ सकती है.

 

2 हजार रुपये से रह सकते हैं वंचित

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का रजिस्ट्रेशन करते वक्त कई बार किसान लापरवाहियां बरतते हैं.

ऐसी स्थिति में वह पंजीकरण प्रकिया में कई गलतियां कर जाते हैं.

जैसे आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर गलत भर देते हैं.

इस स्थिति में किसान 2 हजार रुपये की राशि से वंचित रह जाते हैं.

 

सबसे पहले किसानों को पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ये जांचना चाहिए कि आपकी दी गई जानकारियां सही हैं या नहीं.

इस दौरान अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर जरूर जांच लें. दी गई जानकारियां गलत होने पर उसे तुरंंत सही कर लें.

 

ई-केवाईसी भी अनिवार्य

पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए अब ई-केवाईसी भी अनिवार्य कर दिया गया है.

ई-केवाईसी की प्रकिया को दरकिनार करने पर किसान इस योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं.

13वीं किस्त का लाभ लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी जरूर करा लेना चाहिए.

किसान ये प्रकिया ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से पूरी कर सकते हैं.

साथ ही किसान इस प्रकिया को पूरा करने के लिए सीएससी सेंटर भी विजिट कर सकते हैं.

 

यहां करें संपर्क

अगर किसानों के खाते में योग्य होने के बाद भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि नहीं पहुंच रही है तो वे आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.

पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : बीजोपचार – गेहूँ की स्वस्थ फसल का आधार

 

यह भी पढ़े : यूरिया की एक बोरी की जगह 1 बोतल नैनो यूरिया से होगा काम

 

शेयर करें