हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

यूरिया की एक बोरी की जगह 1 बोतल नैनो यूरिया से होगा काम

मिलेगी दमदार पैदावार

 

किसानों को सहूलियत के तौर पर इफको ने नैनो लिक्विड यूरिया लांच किया, जानें इसके लाभ एवं कीमत..

 

आधुनिकता के बढ़ते हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। वही खेती का क्षेत्र भी अब विकसित होने लगा है।

भारत की इफको कंपनी ने हाल ही में देश विदेश के किसानों को तोहफे के रूप में “नैनो यूरिया” लांच किया है।

जानकारी के मुताबिक बता दे की इफको के वैज्ञानिकों ने अपनी कंपनी की 50 वी वर्षगांठ मे दौरान विश्व का पहला नैनो उर्वरक- “Nano Urea” प्रोडक्ट लांच कर दिया है।

इससे किसानों को अन्य फायदे देखने को मिल सकते है। अगर आपको नैनो यूरिया के बारे में जानकारी नही है तो,

 

लांच किया नैनो यूरिया

हाल ही में देश की सहकारी कंपनी इफको ने किसानों के लिए खास तरह का “नैनो यूरिया” लॉन्च किया है,

जिसके आने से अब देश ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया के किसान एक बोरी (45 किलो) यूरिया की जगह 500 मिली लीटर की तरल यूरिया बोतल में काम चलाएंगे।

इफको के वैज्ञानिकों ने अपनी कंपनी की 50 वी वर्षगांठ मे दौरान विश्व का पहला नैनो उर्वरक- “Nano Urea” प्रोडक्ट लांच कर सबको चौंका कर देश-दुनिया के किसानों को तोहफा दिया है।

 

नैनो यूरिया क्या है ?

इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने यूरिया खाद को तरल रूप में पेश किया है जो किसानों के लिए दुनिया का पहला यूरिया तरल खाद बनने जा रहा है।

IFFCO के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों द्वारा विकसित नैनो यूरिया आधे लीटर की बोतलों में उपलब्ध होगा, जो किसानों मे इसके गुणों एव कीमतों को लेकर काफी आकर्षक होगा।

इफको नैनो लिक्विड यूरिया वर्तमान समय खेती-बाड़ी में महत्वपूर्ण ही अपनी भूमिका निभाएगा।

किसानों में इस प्रकार के उर्वरक की बहुत ही ज्यादा मांग थी जो इस लिक्विड यूरिया से काफी हद तक पूरी होगी।

 

कीमत कितनी है ?

नैनो यूरिया की प्राइस की बात करें तो इफको ने किसानों के लिए 500 मिली नैनो यूरिया की एक बोतल की कीमत लगभग 240 रूपए तय की है।

बता दे की नैनो यूरिया प्राइस, पहले मिलने वाले 45 किलो यूरिया बेग से 10% तक कम है।

 

विशेषताएं

  • लिक्विड यूरिया की 500 मिली की एक बोतल यूरिया के (45 किलो) बोरे/बेग के बराबर काम करेगी।
  • नैनो यूरिया की एक बोतल की कीमत, सामान्य यूरिया के एक बैग की तुलना मे 10 प्रतिशत तक सस्ती है।
  • इस नैनो तरल यूरिया का पूरे देश की लगभग 94 से अधिक फसलों पर 11,000 कृषि क्षेत्र मे परीक्षण किये गए।
  • इफको का कहना है की नैनो तरल यूरिया को 94 फसलों पर टेस्टिंग हुई जिससे उपज में औसतन 8 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।
  • ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘आत्मनिर्भर कृषि’ के आधार पर नैनो यूरिया का विकास किया गया है।
  • इस खाद का शोध और खोज स्वदेशी और प्रोपाइटरी तकनीक के माध्यम से गुजरात के कलोल “नैनो जैवप्रौद्योगिकी अनुसंधान केन्द्र” द्वारा किया गया है।
  • लिक्विड यूरिया, देश मे बढ़ रही यूरिया खाद(बेग/बोरे) की मांग के प्रयोग में कमी लाने मदद करेगा।
  • तरल नैनो यूरिया के प्रयोग से पौधों को संतुलित मात्रा में पोषक तत्व प्राप्त होंगे और मिट्टी में यूरिया के अधिक प्रयोग में कमी आएगी।
  • भूमिगत जल की गुणवत्ता तथा जलवायु परिवर्तन को बिना नुकसान पहुचाए उन्नत कृषि दिशा में कारगर साबित होगी।
  • वर्तमान समय में खेती में बढ़ती लागत को कम करने में सहायक होगी, जिससे किसानों की आय में सुनिश्चित बढ़ोतरी होगी ।
  • नैनो यूरिया मिट्टी की गुणवत्ता को बिना नुकसान पहुंचाए फसल के लिए लाभकारी बना रहता है।
  • इफको नैनो लिक्विड यूरिया पारंपरिक मिलने वाले यूरिया से काफी सस्ता होने वाला है।
  • पौधों के पोषण में सयोजक, फसल उपज को बढ़ाने में सहायक होता है।
  • इफको नैनो यूरिया 45 किलो यूरिया के बोरे की बराबर काम करने के साथ ही परिवहन और भंडारण खर्च कम और आसानी होगी।

 

इसका उद्देश्य ?

यह प्रोडक्ट ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘आत्मनिर्भर कृषि’ की दिशा में एक स्वदेशी तकनीक से बना सार्थक कदम है, इससे भारत भी यूरिया के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा।

देश की खेती मे प्रति हेक्टेयर यूरिया की मात्रा और खेती मे खर्चे की लागत को कम करना है।

यूरिया का लिक्विड रूप पौधों के पोषण के लिए एक मजबूत समाधान है जो यूरिया के अत्यधिक उपयोग को कमी करके और फसलों को मजबूत व स्वस्थ बनाता है।

 

1 बोतल की कीमत ?

इफको की ओर से तरल यूरिया की बिक्री 240 रुपये प्रति 500 ml बोतल के हिसाब से बाजारों मे आएगी जो, पहले यूरिया के एक बैग की तुलना मे 10 प्रतिशत तक सस्ती उपलब्ध हो जाएगी।

 

बाजार में कबसे मिलेगा ?

इफको की और से नैनो यूरिया का उत्पादन शुरू हो चूका है और नैनो तरल यूरिया कृषि से जुड़े दुकान/बाजार से खरीद सकते है।

इफको का यह नया उत्पाद ई-कॉमर्स प्लेटफार्म www.iffcobazar.in.के अलावा देश की सहकारी बिक्री केन्द्रों और अन्य विपणन माध्यमों से किसान भाई खरीद सकते है।

यह भी पढ़े : बीजोपचार – गेहूँ की स्वस्थ फसल का आधार

 

यह भी पढ़े : इस डॉक्यूमेंट के बिना भी कैंसिल हो सकते हैं 2,000 रुपये

 

शेयर करें