प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत तीन नई सुविधाएं शुरू

केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण और जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत तीन नई सुविधाएं शुरू कीं।

सेंट्रलाइज्ड किसान रक्षक हेल्पलाइन 14447 व पोर्टल, कृषि-बीमा सैंडबॉक्स फ्रेमवर्क प्लेटफार्म सारथी और लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) इनमें शामिल है।

मुंडा ने कहा कि केंद्र सरकार इन योजनाओं के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘अभी हमें ऐसे मौके मिल रहे हैं कि तकनीकी रूप से भी किसानों को सशक्त बनाएं।’

 

देश का सार्म्थ्य किसान

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह देश गांवों का देश है, किसानों का देश है.

किसानों को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में कृषि मंत्रालय लगातार काम कर रहा है.

किसानों को उन्नत करने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि किसानों के सार्म्थ्य, ताकत, मजबूती से ही देश का सार्म्थ्य व मजबूती है.

इसे ध्यान में रखते हुए व कृषक समुदाय की उन्नति को रेखांकित करते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय काम कर रहा है.

किसानों से डिजिटली जुड़ते हुए उन्हें आगे बढ़ाने के लिए काम करें.

इसी नवाचार के तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कृषि रक्षक पोर्टल व हेल्पलाइन, सैंडबॉक्स फ्रेमवर्क एवं एलएमएस प्लेटफॉर्म का शुभारंभ हुआ है.

 

छोटे व सीमांत किसान

अर्जुन मुंडा ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के इस दौर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना छोटे व सीमांत किसानों के लिए वरदान साबित हुई है.

महाराष्ट्र, ओडिशा, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में सरकारें किसान प्रीमियम के रूप में केवल 1 रुपये के साथ सार्वभौमिक कवरेज प्रदान करके किसानों का समर्थन करने के लिए आगे आई हैं.

पिछले कुछ समय में योजना के क्रियान्वयन में सुधार के प्रयास भी लगातार जारी हैं.

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोशिश होनी चाहिए कि किसानों की समस्या का समाधान डाटा के साथ करने में समर्थ हों.
इसका विशेष ध्यान रखें कि हमारे अन्नदाता निराश नहीं हो, बल्कि उनका सरकार के प्रति विश्वास और बढ़े,
उन्हें महसूस होना चाहिए कि उनके पीछे पूरी ताकत से सरकार खड़ी है और वे आगे बढ़ रहे है.
शेयर करें
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment