PM किसान योजना की अगली क़िस्त लेने के लिए किसान भाई जरुर करें यह काम

अन्यथा नही आयेगी अगली क़िस्त

किसानो के हित में चलाई जा रही केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं क़िस्त जल्द जारी की जा सकती है।

यदि आपको भी यह योजना का लाभ मिलता है तो इस पोस्ट में दिए गये कार्य जरुर करें, जिससे आपको मिलने वाली अगली क़िस्त अटके नही।

इन दिनों देश के करोडो किसान 20वीं क़िस्त का रास्ता देख रहे है, लेकिन अभी तक केंद्र सरकार द्वारा कोई भी तारीख नही बताई है जिस दिन 20वीं क़िस्त जारी हो।

 

मिलते है 2000 रूपये प्रति क़िस्त

पीएम किसान योजना के तहत देश के किसानो को 3 किस्तों में 2000-2000 करके 6000 रूपये की मदद दी जाती है, जो कि किसानो के बैंक खाते में हर 4 महीने में DBT के माध्यम से जमा किये जाते है।

अभी तक सरकार द्वारा किसानो को 19 किस्ते भेजी जा चुकी है, अब किसानो को 20वीं क़िस्त का इन्तेजार है।

 

20वीं क़िस्त के लिए E-KYC होना जरुरी

सभी किसानो को सूचित किया जाता है कि जिन किसानो की ई केवाईसी नही हुई है, वह किसान जल्द अपनी ई केवाईसी जरूर कराएँ।

यह प्रक्रिया अगली क़िस्त के लिए बहुत जरुरी है, इसलिए ई केवाईसी के लिए pmkisan.gov.in पर अपने आधार नम्बर को सत्यापित करें।

 

ऐसे करें ई केवाईसी

  • सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएँ
  • फिर ई केवाईसी पर क्लिक करें
  • फिर अपना आधार नमबर डाले
  • जिसके बाद आपके मोबाईल पर OTP आएगा उसे डाल कर सत्यापित करें
  • अब आपकी ई केवाईसी हो चुकी है

 

आधार कार्ड से अपने बैंक खाते को लिंक करें

किसान भाई ध्यान देवें आपने पीएम किसान योजना के लिए जिस भी बैंक का खाता दिया है, वह आपके आधार कार्ड से लिंक अनिवार्य रूप से होना चाहिए।

इसके साथ DBT भी जरुर Activate होना चाहिए, अगर खाते से आधार लिंक नही है तो आपके खाते में पीएम किसान योजना के पैसे नही आएंगे।

 

जमीन की जानकारी सही हो

किसान भाई ध्यान देवें कि इस योजना के लाभ के लिए अपनी जमीन के सभी कागज या दस्तावेज सही हो।

आगर यहाँ जमीन की जानकारी में गलती है तो उसका सुधार करवा लेवें नही तो आपको अगली क़िस्त नही मिलेगी।

किसानों को इन दामों पर मिलेगी यूरिया, डीएपी, एनपीके सहित अन्य खाद