बैमौसम बारिश एवं ओला वृष्टि से 12 जिलों में हुआ नुकसान

सरकार ने शुरू की मुआवजे की कार्यवाही

बीते दो-तीन दिनों से कई राज्यों में बेमौसम बारिश एवं ओला वृष्टि से किसानों की पकी हुई फसलों को काफी नुकसान हुआ है।

जिसकी भरपाई के लिए सरकार द्वारा सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक 22 मार्च तक मध्य प्रदेश के 12 जिलों में बेमौसम, बारिश और ओला वृष्टि से नुकसान हुआ है।

इसमें सिंगरौली, मैहर, शहडोल, अनुपपुर, उमरिया, सागर, दमोह, पन्ना, जबलपुर, कटनी, सिवनी एवं डिंडौरी जिले शामिल है।

जिलों से अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार नेत्रांकन के आधार पर प्रारम्भिक अनुमान के अनुसार कुल 12 जिले की कुल 29 तहसीलों के कुल 275 गांव में 2160 किसानों की लगभग 2194 हेक्टेयर की फसल क्षति का आंकलन किया गया है।

आकाशीय बिजली से 05 जनहानि, 16 पशुओं की हानि और 02 मकानों की क्षति हुई है। इसके अलावा किसानों को जल्द राहत पहुंचाने के लिए सर्वे का कार्य किया जा रहा है।

बीमित किसान फसल को हुए नुकसान की सूचना कृषि रक्षक हेल्पलाइन नंबर 14447 पर दे सकते हैं।

 

किन जिलों में कितना हुआ नुकसान

सिंगरौली जिले की 03 तहसीलों के 50 गाँव में, मैहर जिले की 01 तहसील के 15 गाँव में, शहडोल जिले की 04 तहसील के 34 गाँव में, अनूपपुर जिले की 02 तहसीलों के 02 ग्रामों में, उमरिया जिले की 02 तहसील के 07 गांव में, उमरिया जिले की 02 तहसील के 07 गांव में, सागर जिले के 02 तहसीलों के 02 ग्रामों में 01 जनहानि तथा 02 पशु हानि, दमोह जिले के 06 तहसील के 105 गाँव में, पन्ना जिले की 02 तहसीलों के 02 गांव में, जबलपुर जिले की 01 तहसील के 02 गांव में, कटनी जिले की 02 तहसील में, सिवनी जिले की 1 तहसील के 10 गांव में, डिंडौरी जिले की 03 तहसील के 20 गाँव में ओला वृष्टि से नुकसान हुआ है। जिसका सर्वे कार्य अभी किया जा रहा है।

 

प्रभावित किसानों को मुआवजे के लिए दी गई राशि

  • विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 21 मार्च 2025 तक अग्नि पीड़ितों को 16.02 करोड़ रुपये,
  • ओला वृष्टि से क्षति होने पर 216.44 करोड़ रुपए,
  • बाढ़/ अतिवृष्टि से क्षति होने पर 104.04 करोड़ रुपये,
  • सर्पदंश से मृत्यु होने पर 98.51 करोड़ रुपये,
  • पाला से क्षति होने पर 0.13 करोड़ रुपये,
  • कीट प्रकोप से फसल क्षति के लिए 13.13 करोड़ रुपये,
  • वन्य प्राणियों द्वारा फसल क्षति में 2.18 करोड़,
  • राजस्व पुस्तक परिपत्र में 6-4 के अंतर्गत अन्य मदों में 154.51 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
  • इस प्रकार अब तक इन घटनाओं के लिए सरकार ने 643.92 करोड़ रुपए आपदा प्रभावितों को वितरित की गई है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: 2595 करोड़ रुपए से, किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment