मध्यप्रदेश में 23 से 31 दिसंबर तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम अलर्ट मध्यप्रदेश

कृषक साथियों पिछली पोस्ट के अनुरूप बारिश की स्थिति की जिलेवार बात करे तो राजस्थान पर बने सर्कुलेशन और अरब सागर तथा बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओ के सपोर्ट से पूरे राजस्थान में 3, 4 दिन बारिश होगी, 

तथा मध्यप्रदेश की बात करे तो 24 दिसंबर को नीमच मंदसौर क्षेत्र की तरफ से बादल ओर बूंदाबांदी का दौर दिखाई देगा।

 

हल्की तो कही मध्यम बारिश

जो 25, 26, 27, 28 दिसंबर तक मध्यप्रदेश के धार, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, खरगोन, हरदा, बैतूल, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, सीहोर के साथ पूरे मध्यप्रदेश के लगभग सभी जिलों में कही हल्की तो कही मध्यम बारिश देंगे।

 

ओलावृष्टि के साथ कोहरा

एकाध ग्रामीण इलाको में ओलावृष्टि से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। ये बारिश सर्कुलेशन के कारण होगी अतः समानता कही भी दिखाई नहीं देगी इसलिए कुल मिलाकर खंड स्वरूप बारिश का spell दिखाई देगा।

नए वर्ष के आगमन के पूर्व कोहरे और ठंड का आगाज जोरो पर रहेगा। अतः कही घनघोर बादल कही अच्छी बारिश तो कही धूपछांव वाला मामला रहने वाला है। किसान अपना कृषि कार्य इस अनुरूप करें।

सब्सिडी पर कृषि यन्त्र चाफ कटर लेने के लिए आवेदन शुरू

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment