MP में बदला मौसम का मिजाज! कई जिलों में तेजी से बढ़ा पारा

मध्य प्रदेश में कंपकंपाने वाली सर्दी पर एक बार फिर ब्रेक लग गई है. हवाओं का रूख बदलने के कारण प्रदेश के तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है.

मौसम विभाग ने दिसंबर के अंत में बारिश की संभावना जताई है. जानिए मौसम का ताजा अपडेट…

 

बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल दी है. सर्दी के मौसम में तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहा है.

इससे  ठंड का असर कम हो गया है. हालांकि, कुछ जिलों में घने कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है.

देश के अलग-अलग स्थानों पर बनी चार मौसम प्रणालियों के प्रभाव से हवा का रुख पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी की तरफ हो गया है, जिसके चलते प्रदेश में ठंड का असर कम हो गया है.

वहीं, मौसम विभाग की मानें तो दिसंबर के अंत तक बारिश का कहर देखने को मिल सकता है.

 

तापमान में बढ़ोत्तरी जारी

दरअसल, बर्फीली हवाओं का रुख  दक्षिण-पूर्वी की तरफ हो गया है. जिसके चलते प्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर भी कम हो गया है.

प्रदेश में रात को तापमान 6.9 डिग्री तक बढ़ गया है. ये बढ़ोत्तरी शुक्रवार रात बालाघाट के मलाजखंड में दर्ज की गई.

खंडवा और खरगोन जैसे शहरों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. प्रदेश के सबसे ठंडे हिल स्टेशन पचमढ़ी में भी पारा तेजी से बढ़ा है.

मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश में अभी तापमान में और बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगा. वहीं, 25 दिसंबर से एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का दूसरा दौर शुरू होगा.

 

बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम प्रणालियां बनी हुई हैं.

27 दिसंबर को एक प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंच सकता है. जिसके असर से प्रदेश के अधिकांश हिस्से में 28 दिसंबर से बादल छा सकते हैं.

स दौरान मध्य प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश भी हो सकती है.

 

इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज यानी शनिवा को प्रदेश के कई जिलों में कोहरे  का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने  ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुर कला, छतरपुर, टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी जिले में कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है.

हालांकि, इस दौरान किसी भी जगह शीतलहर या कड़ाके की ठंड का कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

सब्सिडी पर कृषि यन्त्र चाफ कटर लेने के लिए आवेदन शुरू

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment